ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से तीन की मौत, मचा हड़कंप

गोंडा में तेज रफ्तार मोटर साइकिल की चपेट में आने से महिला बच्ची समेत तीन की मौत हो गई. बताया जाता है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.

etv bharat
तेज रफ्तार बाइक
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:50 PM IST

गोंडा: जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगहा के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल की चपेट में आने से महिला, बच्ची समेत तीन की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये हादसा कुत्ते को बचाने में हुआ. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक मजगवा निवासी शांति सिंगहा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थी. रिश्तेदारी में जा रही थी. वहीं, 12 वर्षीय बच्ची शुभी खेत में कट रहे गेहूं को देखने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार मायाराम कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया. वृद्ध महिला को टक्कर मारकर बच्ची को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार का हेलमेट कई टुकड़ों में टूटकर सड़क पर बिखर गया. महिला समेत उसकी मौत हो गई जबकि बच्ची को इलाज के भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- दुराचार और गर्भपात कराने के आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी बरी

बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सरोज पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज. साथ ही विधिक कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगहा के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल की चपेट में आने से महिला, बच्ची समेत तीन की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये हादसा कुत्ते को बचाने में हुआ. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक मजगवा निवासी शांति सिंगहा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थी. रिश्तेदारी में जा रही थी. वहीं, 12 वर्षीय बच्ची शुभी खेत में कट रहे गेहूं को देखने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार मायाराम कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया. वृद्ध महिला को टक्कर मारकर बच्ची को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार का हेलमेट कई टुकड़ों में टूटकर सड़क पर बिखर गया. महिला समेत उसकी मौत हो गई जबकि बच्ची को इलाज के भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- दुराचार और गर्भपात कराने के आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी बरी

बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सरोज पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज. साथ ही विधिक कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.