ETV Bharat / state

AK-47 लेकर चलने वाले गुंडों पर सीएम योगी ने चलाया बुल्डोजरः स्वतंत्र देव सिंह - गोंडा में माफियाओं पर कार्रवाई

यूपी के गोंडा में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरदार पटेल सेवा संस्थान के नवनिर्मिति भवन और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस दौरान वह पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:12 PM IST

गोंडाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सरदार पटेल सेवा संस्थान के नवनिर्मिति भवन और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उसके बाद मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन और पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरदार पटेल सेवा संस्थान के नवनिर्मिति भवन और पुस्तकालय का उद्घाटन किया.

श्रीनगर में खत्म हुआ आतंकवाद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवादियों को घुस-घुस कर मारा जा रहा है. श्रीनगर में अब आतंकवाद नहीं है. अब वहां का गरीब, किसान और मुस्लिम भाई चुनाव लड़ रहे हैं. सरपंच बन रहे हैं. अब बजट चाेर नेताओं के जेब में नहीं जा रहा है.

माफियाओं पर हो रही कार्रवाई
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर सरकार अब बुल्डोजर चलवा रही है. सरेआम हथियार और AK-47 लेकर घूमने वाले बदमाशों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार कार्रवाई करवा रहे हैं.

किसानों के हित में है कृषि कानून
पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो कृषि कानून बना वह कृषि नीति के अनुसार बना है. उस कानून को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है. यह कानून किसानों के हित में ही है. इस कानून में भी मंडियां परमानेंट रहेंगी साथ ही किसानों को अपने अनाज को कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता रहेगी. इस कार्यक्रम में भाजपा से गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा समेत भाजपा नेता व ट्रस्ट के पाधिकारी,सदस्य व जिले के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

गोंडाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सरदार पटेल सेवा संस्थान के नवनिर्मिति भवन और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उसके बाद मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन और पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरदार पटेल सेवा संस्थान के नवनिर्मिति भवन और पुस्तकालय का उद्घाटन किया.

श्रीनगर में खत्म हुआ आतंकवाद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवादियों को घुस-घुस कर मारा जा रहा है. श्रीनगर में अब आतंकवाद नहीं है. अब वहां का गरीब, किसान और मुस्लिम भाई चुनाव लड़ रहे हैं. सरपंच बन रहे हैं. अब बजट चाेर नेताओं के जेब में नहीं जा रहा है.

माफियाओं पर हो रही कार्रवाई
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर सरकार अब बुल्डोजर चलवा रही है. सरेआम हथियार और AK-47 लेकर घूमने वाले बदमाशों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार कार्रवाई करवा रहे हैं.

किसानों के हित में है कृषि कानून
पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो कृषि कानून बना वह कृषि नीति के अनुसार बना है. उस कानून को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है. यह कानून किसानों के हित में ही है. इस कानून में भी मंडियां परमानेंट रहेंगी साथ ही किसानों को अपने अनाज को कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता रहेगी. इस कार्यक्रम में भाजपा से गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा समेत भाजपा नेता व ट्रस्ट के पाधिकारी,सदस्य व जिले के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.