गोंडा : जनपद में बुधवार को गोंडालोकसभा क्षेत्र के मसकनवा बाजार में युवा मोर्चा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मेंभाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र औरविपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्याय योजना लोगों को बहका कर वोट लेने की योजना है. इंदिरा गांधी ने 1971 में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था. कांग्रेस पार्टी ने ही इस नारे को फ्लॉप किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया था. इस बार जनता उनके बहकावे मेंनहीं आएगी.
गठबंधन पर साधा निशाना
कानून मंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष चुके हुए लोगों का समूह है. इनके पास धरातल नहीं है, जमीन नहीं है, कार्यकर्ता नहीं है व एजेंडा नहीं है. यह लोग चुनाव में अपने वातानुकूलित कमरे से निकलते है और तरह-तरह की बातें करते है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में साम्प्रदयिकता बिल का जिक्र होने पर भी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कंफ्यूज हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान पर भरोसा करती है औरहमारे संविधान में पहले से ही ऐसी व्यवस्था है.
पीएम मोदी की तारीफ
विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की बदौलत ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन पाए. अमेरिका में चुनाव आ गया. दुनिया के अखबारों ने लिखा कि हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जाएंगी. अखबारों में पत्रकार भाई लिख रहे थे. हम लोग भी पढ़ते थे. रेडियो टेलीविजन अखबार सभी ने ट्रंप के सामने हिलेरी क्लिंटन के चुनाव जीतने की बात कही. उसी समय ट्रंप ने एक चाल चल दी. उन्होंने अपनी सभी भाषणों में कहना शुरू कर दिया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह शासन देंगे हमें जीता दीजिए.
लोगों ने ट्रंप पर भरोसा किया. मैं यह नहीं कहता, पुराने अखबार कहते हैं. आप पुराने अखबार एक बार निकाल लीजिए. सभी अखबारों में लिखा था किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद की बदौलत ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं.