गोंडा: जिले में मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मनाई गई. जिसमें रन फॉर यूनिटी और देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी अवनीश सिंह शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए एमएलसी अवनीश सिंह ने जमकर इंडिया गंठबंधन पर निशाना साधा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मोबाइल बदलने की सलाह दी. कार्यक्रम में विधायक प्रभात वर्मा भी मौजूद रहे.
जिला प्रभारी और एसएलसी अवनीश सिंह ने कहा कि सरदाल पटेल के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाएगा. वहीं, विपक्ष द्वारा भाजपा पर फोन हैक करने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास ही फोन हैक करने की सूचना होंगी, हमारे पास को ऐसी कोई सूचना नहीं है. फोन सिक्योरिटी की जिम्मेदारी गैजट बनाने वाली कंपनी की होती है, इसमें भारत सरकार सिर्फ रेगुलेशन बनाती है. अवनीश सिंह ने कहा नेता को पब्लिक फिगर होते हैं, ऐसा क्या है, जो अखिलेश को जनता से छिपाना है.
वहीं, केरल में एक चर्च में प्रेयर के दौरान हुए धमाकों पर भाजपा एमएलसी ने कहा, तुष्टीकरण की राजनीति ने आतंकवाद को जन्म दिया है. वर्तमान में केन्द्र सरकार ने आतंकवाद को रोका है. वहीं, केरल में हमास नेता के वर्चुअल भाषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एनआईए इस घटना की जांच कर कठोर कार्रवाई करेगी. इंडिया गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा. इसीलिए आतंकवाद के पक्ष में रहने वालों को जनता आईना दिखाएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल को लेकर कहा, जिसने भी भ्रष्टाचार किया वो जेल जाएगा. भारत की न्यायपालिका सबको सजा देगी, उस पर भरोसा करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले- मच्छर केवल खून चूसते हैं, सपा सरकार में माफियाओं ने प्रदेश को चूस लिया