गोंडा : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और विकास का बुरा हाल है. 10 साल केंद्र और 7 साल प्रदेश सरकार के हो चुके हैं. 17 सालों में भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है. अब भाजपा से जनता का मोह भंग हो चुका है.
कहा-हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसानों की हालत खराब है. लोग इस सरकार से परेशान है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सवाल करने पर उन्होंने इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ दिया. कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, सभी देवी-देवताओं का भी सम्मान करते हैं. कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, जिसका हम सदन में लगातार विरोध करते हैं.
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी : सपा प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक गैर संवैधानिक बयान देते हैं. उनके ऊपर भाजपा कार्रवाई नहीं करती है. वहीं नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि INDIA गठबंधन में सबसे बेहतर चेहरा अखिलेश यादव हैं. वहीं तमाम सवालों का जवाब न दे पाने की स्थिति में सपा कार्यकर्ता प्रेस कान्फ्रेस के बीच ही नारेबाजी करने लगे. नरेश उत्तम पटेल और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में मीडिया के साथ बदसलूकी भी की.
यह भी पढ़ें : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले, स्वास्थ्य मंत्री अपना महकमा छोड़ सीएम के विभाग में कर रहे हस्तक्षेप