गोंडा : सपा सरकार में पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने गुरुवार को नामंकन किया. बता दें कि गोंडा में पांचवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में यहां बुधवार से नामांकन शुरु हो गया है. वहीं नामंकन करने के बाद विनोद कुमार ने कहा कि आज का दिन उनके लिए कुछ ज्यादा ही बेहतर रहा. इसलिए उन्होंने मुहूर्त होने के कारण पहला नामांकन दाखिल किया है. वह 16 अप्रेल को हम पुनः नामंकन करेंगे.
सिंह ने जिलाधकारी न्यायालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी और गोंडा 59 लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ नितिन बंसल को नामांकन के प्रपत्र सौंपे नामंकन किया. साथ ही, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में सपा-बसपा और लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे.
इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. सिंह ने कहा कि राफेल खरीद में बड़े पैमाने पर बेमानी हुई है. चौकीदर के शब्द पर तंज कसते हुए कहा कि जब मोदी जी पहली बार आये थे तो उन्होंने कहा था कि हम फकीर हैं. अब जब देश को लुटवा दिया तब कहते है कि हम चौकीदर हैं. यह समय-समय पर नारा बदलते रहते हैं.
अगर मोदी जी चौकन्ने होते तो नीरव मोदी विजय माल्या कैसे भाग जाते. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चौकीदर क्या है, यह जनता बखूबी से समझ गई है. अब यह चाहे जो बोले इनका कोई फायदा होने वाला नहीं है. जनता विकास व रोजगार चाहती है. आज देश का गरीब, युवा सभी लोग परेशान हैं.