गोंडा: जिले में एक बेटे ने मां से शराब के लिए पैसे न मिलने पर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार हो गया. दिल दहलाने वाली इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना को लेकर मृतक के नाती ने अपने सगे चाचा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है, जहां संजय शुक्ला नाम के एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है, जो आए दिन शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. मृतक के नाती शशांक का कहना है कि उसका चाचा संजय आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था.
शशांक ने बताया कि 4 दिन पहले उसने अपनी पत्नी को खूब पीटा था, जिससे वह घर छोड़कर मायके चली गई थी. दादी से वह रोजाना पैसा मांगता था और कल वह घर का गेहूं ले जाने लगा. इस बात का जब दादी ने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें:- लद्दाख पर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं : सूत्र
युवक शराब पीने का आदी था और पैसों की मांग को लेकर अपनी मां से विवाद करता था. वह गेहूं बेचने के लिए ले जाने लगा इस बीच उसकी मां के द्वारा रोके जाने पर आरोपी ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक