गोण्डा: जिले में स्वास्थ्य विभाग में डीएम मार्कण्डेय शाही का मिशन ऑपरेशन क्लीन जारी है. सरकार की गरीबों के लिए संचालित अति महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में मनमानी करने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित सीएससी प्रबंधक पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है.
डीएम मार्कण्डेय शाही ने विकास खण्ड मुजेहना के आयुष्मान आरोग्य मित्र वीरेन्द्र तिवारी और इटियाथोक के आरोग्य मित्र संजय प्रजापति की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही पात्रों को गोल्डेन कार्ड बनाने में सहयोग न करने वाले 454 काॅमन सर्विस सेंटरों का आईडी ब्लॉक करने, 80 कॉमन सर्विस सेंटरों के संचालकों को चेतावनी जारी करने और जिला प्रबंधक सीएससी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
डीएम ने सीएमओ को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि गोल्डेन कार्ड बनने की रोजाना रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं, अति महत्वाकांक्षी योजना में रूचि न लेने वाले वीएलई के खिलाफ कार्रवाई कराएं और आयुष्मान योजना के तहत ब्लॉकों पर तैनात आरोग्य मित्रों की भी जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई करें.