गोण्डा: देश में कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब, दिहाड़ी मजदूर और निचले तबके के लोगों को हो रही है. जिसे देखते हुए सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने राहत सामग्री के 500 पैकेट वितरण के स्थानीय पुलिस को सौंपे है. जिससे इन लोगों को कुछ राहत मिल सके.
सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह शनिवार कोतवाली नगर पहुंचे. यहां उन्होंने कोतवाली पुलिस को 500 पैकेट 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, दाल, आलू, तेल, नामक, प्याज और मसाले के बांटने के लिए दिए.
वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने संभ्रांत लोगों अपील की कि यदि वह सहायता देना चाहते हैं, तो वह स्वयं न बाट कर राहत सामग्री स्थानीय पुलिस को पहुचाएं. जिससे की सोशल गैदरिंग ना हो और जरूरतमंद तक राहत सामग्री वितरित हो जाए.