गोंडा: शुक्रवार देर शाम करनैलगंज स्थित सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव के कार्यालय पर उपद्रवी तत्वों ने हमला बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया. कार्यालय के आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई. दहशत के चलते कार्यालय के पास की दुकानें बंद होने लगी और लोगों में भगदड़ मच गई. चंद्रदेव राम यादव का कार्यालय गोंडा-लखनऊ मार्ग के किनारे सकरौरा चौराहे के पास स्थित है.
उपद्रवी तत्वों ने करीब आधे घंटे तक बसपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की. चुनाव कार्यालय की लगी होर्डिंग को भी तोड़ डाला. कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी को भी नष्ट कर दिया गया. कार्यालय में कर्मचारियों एवं समर्थकों के लिए भोजन बनाने वाले करीब 6 लोगों को मारा-पीटा गया. चुनाव कार्यालय में रखी कुर्सी और मेज को भी तोड़ दिया गया.
उपद्रवी तत्वों के चले जाने के बाद कोतवाल राजेश कुमार सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस क्षेत्राधिकारी जीतेंद्र कुमार दूबे, एसडीएम रमाकांत वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जबरदस्त आक्रोश है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और थानाध्यक्ष परसपुर बीएन सिंह, एसएचओ कटरा बाजार संदीप कुमार सिंह तथा डायल हंड्रेड की गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है.
बसपा प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव में हार का डर देखते हुए भाजपा प्रत्याशी ओछी हरकत पर उतर आए हैं. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का नाम लेते हुए कहा कि वो मुझे मारने आया था, लेकिन मैं मिला नहीं. उन्होंने कहा कि वह एफआईआर के साथ-साथ इस बात की शिकायत जिले के अधिकारियों और चुनाव आयोग से भी करेंगे.
वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.