ETV Bharat / state

एसी, कार और सरकारी नौकरी वालों के राशन कार्ड सरेंडर

गोंडा में अपात्र कार्ड धारक अपने राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए जिला आपूर्ति विभाग की दौड़ लगा रहे हैं. इसके लिए गोंडा में प्रशासन द्वारा जगह-जगह मुनादी भी कराई जा रही है.

etv bharat
गोंडा में अपात्र कार्ड धारक
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:38 PM IST

गोंडा: सरकार से मुफ्त में राशन ले रहे ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है. अब यूपी सरकार की नई गाइड लाइन आने के बाद उनमें हड़कंप मच गया है. अपात्र कार्ड धारक अपना राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए जिला आपूर्ति विभाग की दौड़ लगा रहे हैं. इसके लिए गोंडा में प्रशासन द्वारा जगह-जगह मुनादी भी कराई जा रही है. वहीं, अधिकारियों के मुताबिक जो अपात्र हैं जिनके पास एसी ट्रैक्टर लाइसेंसी बंदूक 5 एकड़ से अधिक जमीन और आयकर दाता है. वो जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ रिकवरी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गोंडा में अपात्र कार्ड धारक

पात्र महिला बुजुर्ग राधिका देवी ने कहा कि हम लोग कड़ी धूप में घंटों लाइन में लग कर राशन लेने जाते थे और अमीर लोग जो कार से आते थे. उन्हें पहले राशन मिल जाता था लेकिन अब इस आदेश के बाद हम गरीबों को आसानी से राशन मिल जाएगा. इसके लिए योगी और मोको बहुत धन्यवाद है.

यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ के आदेश का अनुपालन, DM-SP लाउडस्पीकर लेकर पहुंचे स्कूल

वहीं, राशन कार्ड सरेंडर करने आए लोगों ने सरकार के इस आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि अब जो गरीब लोग हैं, जो वाकई इसके हकदार है, उन्हें मेरे भी हिस्से का राशन मिल जाया करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहद अच्छा कदम उठाया है और हम इस फैसले से काफी खुश है. डीएसओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित अपात्र लोगों से राशन कार्ड निरस्त कराने के लिए जगह-जगह मुनादी कराई जा रही है.

अब तक कुल 9 हजार अपात्र कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड निरस्त करवाया है जबकि जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ऐसे कार्ड धारक जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है. वह लोग जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड 20 मई तक सरेंडर कर दे नहीं तो सत्यापन के बाद जो अपात्र पाए जाते हैं. मार्केट वेल्यू के हिसाब से उनसे 24 रुपये किलो गेहूं और 32 रुपये किलो चावल की रिकवरी कराई जाएगी.

ये लोग हैं राशनकार्ड के लिए अपात्र

  • अगर घर में एयर कंडीशनर (एसी) है.
  • अगर परिवार में चार पहिया वाहन है.
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है.
  • शहर में 80 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया का मकान है.
  • शरही क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख से अधिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: सरकार से मुफ्त में राशन ले रहे ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है. अब यूपी सरकार की नई गाइड लाइन आने के बाद उनमें हड़कंप मच गया है. अपात्र कार्ड धारक अपना राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए जिला आपूर्ति विभाग की दौड़ लगा रहे हैं. इसके लिए गोंडा में प्रशासन द्वारा जगह-जगह मुनादी भी कराई जा रही है. वहीं, अधिकारियों के मुताबिक जो अपात्र हैं जिनके पास एसी ट्रैक्टर लाइसेंसी बंदूक 5 एकड़ से अधिक जमीन और आयकर दाता है. वो जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ रिकवरी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गोंडा में अपात्र कार्ड धारक

पात्र महिला बुजुर्ग राधिका देवी ने कहा कि हम लोग कड़ी धूप में घंटों लाइन में लग कर राशन लेने जाते थे और अमीर लोग जो कार से आते थे. उन्हें पहले राशन मिल जाता था लेकिन अब इस आदेश के बाद हम गरीबों को आसानी से राशन मिल जाएगा. इसके लिए योगी और मोको बहुत धन्यवाद है.

यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ के आदेश का अनुपालन, DM-SP लाउडस्पीकर लेकर पहुंचे स्कूल

वहीं, राशन कार्ड सरेंडर करने आए लोगों ने सरकार के इस आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि अब जो गरीब लोग हैं, जो वाकई इसके हकदार है, उन्हें मेरे भी हिस्से का राशन मिल जाया करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहद अच्छा कदम उठाया है और हम इस फैसले से काफी खुश है. डीएसओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित अपात्र लोगों से राशन कार्ड निरस्त कराने के लिए जगह-जगह मुनादी कराई जा रही है.

अब तक कुल 9 हजार अपात्र कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड निरस्त करवाया है जबकि जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ऐसे कार्ड धारक जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है. वह लोग जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड 20 मई तक सरेंडर कर दे नहीं तो सत्यापन के बाद जो अपात्र पाए जाते हैं. मार्केट वेल्यू के हिसाब से उनसे 24 रुपये किलो गेहूं और 32 रुपये किलो चावल की रिकवरी कराई जाएगी.

ये लोग हैं राशनकार्ड के लिए अपात्र

  • अगर घर में एयर कंडीशनर (एसी) है.
  • अगर परिवार में चार पहिया वाहन है.
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है.
  • शहर में 80 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया का मकान है.
  • शरही क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख से अधिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.