गोंडा: जिले में विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी ने मनकापुर और गौरा विधानसभा में प्रबुद्ध जन संवाद सभा का आयोजन किया. मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में समाज कल्याण मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री वहीं गौरा विधानसभा में विधायक और भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के समर्थन में पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने प्रबुद्ध जनसभा को संबोधित किया और मंच से भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने संवाद के क्रम में जनता पार्टी और जनसंघ के समय से अब तक के भारतीय जनता पार्टी के इतिहास को दोहराया तो वहीं राम मंदिर से लेकर धारा 370 और तीन तलाक कानून की भी मंच से तारीफ की. मंच से पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और इस बार के संकल्प पत्र को दोहराया तो वहीं मंच से शायराना होते हुए मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सफाई में नाच गाना पसंद है और योगी के हाथ में तलवार है तो वह आतताइयों का खात्मा कर रहे हैं. माफियाओं गुंडों को या तो जेल में जगह है या फिर प्रदेश के बाहर जगह है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बताया और कहा कि उनकी सरकार में मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के चलते जेल के चक्कर लगाए. मंत्री ने हिजाब मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका और राहुल को न ही संविधान पर भरोसा है और न ही न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका में ही भरोसा है. दोनों भाई बहन संविधान पर भरोसा नहीं करते और कर्नाटक हाईकोर्ट कोर्ट ने जिस तरह से स्कूलों में धार्मिक प्रधान पर पाबंदी लगाई है उससे कांग्रेसी इत्तेफाक नहीं रखते.
पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा की इस बार उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 300 से पार रहेगा और पहले चरण के चुनाव नें विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है. जहां कैराना और मुजफ्फरनगर में पलायन हो रहा था वहां लोग बढ़-चढ़कर भाजपा को वोट कर रहे हैं और भाजपा की नीतियों से खुश हैं. मनकापुर और गौरा मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मंत्री गोरखपुर रवाना हो गए.
इसे भी पढे़ं- ईटीवी भारत से बोले भाजपा सांसद- संसद में सिर्फ हंगामा चाहती है कांग्रेस