गोंडा: आरपीएफ पुलिस व कोतवाली देहात पुलिस ने मंगलवार को तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 12 बंडल रेलवे का सिग्नल केबल बरामद किया गया, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है. आरोपियों के पास से एक अवैध असलहा, चाकू और बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन के आसपास केबल डालने का काम चल रहा था. वहीं रेलवे सिग्नल चोरी करने वाले गिरोह सिग्नल केबल चोरी करने में जुटा था. मामले की शिकायत आरपीएफ को मिली थी. आरपीएफ ने कोतवाली देहात पुलिस की मदद से संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसमें सिग्नल केबल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य जगराम गुप्ता, रामराज यादव और रामकरण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों के पास से 12 बंडल सिग्नल केबल, एक अवैध असलहा, चाकू और बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी इस गैंग की मुख्य सरगना राधिका फरार है. पुलिस जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी करेगी. इसके बाद आगे और भी खुलासे होंगे.