गोंडाः इस समय जिले की गल्लामंडी में गेहूं की खरीदारी चल रही है और आगामी 15 जून तक मंडियों में गेहूं की खरीदारी होती रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों में गेहूं क्रय केंद्रों और मंडियों में गेहूं खरीदारी की समीक्षा की. प्रमुख सचिव कृषि ने गोंडा के गल्ला मंडी का निरीक्षण कर किसानों से बात की और कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
गल्ला मंडियों में गेहूं बेचने आए किसानों से प्रमुख सचिव कृषि ने गेहूं खरीदने के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ प्रधानमंत्री फसल समर्थन मूल्य का पैसा भी खाते में पहुंचने की जानकारी हासिल की. कोरोना वायरस के चलते उन्होंने किसानों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में चौथा लॉकडाउन चल रहा है. वो देवीपाटन मंडल में गेहूं खरीदारी की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे किसानों की उपज का समर्थन मूल उनके खाते में तय समय में पहुंच जाएं.
इसे भी पढ़ें- गोंडा: पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की उपज का समर्थन मूल्य दिलाने के लिए कटिबद्ध है, जिसके तहत गोंडा की गल्ला मंडी का निरीक्षण किया गया है. आगामी 15 जून तक प्रदेश के सभी गल्ला मंडी सहित गेहूं क्रय केंद्र खुले रहेंगे, जिससे किसान आसानी से अपना गेहूं बेचकर समर्थन मूल्य पा सकें.