गोंडा: सूबे में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में पुलिस और जिला प्रशासन चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्रवाई में जुट गया है. धानेपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान धानेपुर पुलिस को एक गाड़ी में बड़ी मात्रा में नकदी बरमाद हुई है.
पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग
पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी लखनऊ से उतरौला की तरफ जा रही थी. बग्गी रोड पर पुलिस ने वाहन रोक कर चेक किया, जिसके बाद गाड़ी से 7 लाख रुपये बरामद हुए. वाहन चालक उस पैसे के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया. प्रथम दृष्टया पुलिस प्रशासन ने इसको त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने की नियत से ले जाने का प्रकरण मानते हुए रुपये को कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में जमा करा दिया है.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
इस बारे में क्षेत्राधिकारी मनकापुर मनिपाल सिंंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं. धानेपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 7 लाख रुपये नगद बरमाद किया, जब पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो चालक सही जानकारी नहीं दे पाया. इसको देखते हुए पुलिस ने रुपये को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है.