ETV Bharat / state

गोण्डा: प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट, जांच में डेटोनेटर और बैट्री बाक्स बरामद - police investigated bomb blast in private school

गोण्डा जिले में रविवार को एक प्राइवेट स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में जांच के दौरान डेटोनेटर, बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें और करीब 400 मीटर लंबा तार बरामद किया गया है. मामले की गहनता से जांच करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है.

प्राइवेट स्कूल में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:21 PM IST

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बडगांव स्थित निजी स्कूल में रविवार की सुबह में हुए बम विस्फोट के मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान स्कूल में डेटोनेटर, बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें और करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद किया है.

प्राइवेट स्कूल में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है. सोमवार को विस्फोट की जांच के लिए फैजाबाद से आईबी टीम और लखनऊ से एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. टीम घटनास्थल और बरामद सामग्री का बारीकी से मुआयना किया.

क्या है पूरा मामला-

  • खोंडारे थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में रविवार की सुबह तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ था.
  • स्कूल के शौचालय में हुए विस्फोट से दीवार में छेद हो गया था और दरवाजा टूटकर बिखर गया था.
  • विस्फोट की आवाज से पूरे इलाके मे दहशत फैल गई थी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना खोंडारे पुलिस को दी.
  • इसके अलावा स्कूल प्रबंधक शमशेर अहमद की भूमिका भी संदेह के दायरे में है.
  • इसकी जांच सीओ मनकापुर को सौंपी गई है.
  • जांच के दौरान स्कूल से डेटोनेटर बाक्स, जिलेटिन छड़ें और तार बरामद किया गया है.

विस्फोट की तीव्रता और अन्य पहलुओं की जांच के लिए बीडीएस (बाम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) को बुलाया गया है. जिले स्तर से भी जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बडगांव स्थित निजी स्कूल में रविवार की सुबह में हुए बम विस्फोट के मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान स्कूल में डेटोनेटर, बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें और करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद किया है.

प्राइवेट स्कूल में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है. सोमवार को विस्फोट की जांच के लिए फैजाबाद से आईबी टीम और लखनऊ से एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. टीम घटनास्थल और बरामद सामग्री का बारीकी से मुआयना किया.

क्या है पूरा मामला-

  • खोंडारे थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में रविवार की सुबह तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ था.
  • स्कूल के शौचालय में हुए विस्फोट से दीवार में छेद हो गया था और दरवाजा टूटकर बिखर गया था.
  • विस्फोट की आवाज से पूरे इलाके मे दहशत फैल गई थी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना खोंडारे पुलिस को दी.
  • इसके अलावा स्कूल प्रबंधक शमशेर अहमद की भूमिका भी संदेह के दायरे में है.
  • इसकी जांच सीओ मनकापुर को सौंपी गई है.
  • जांच के दौरान स्कूल से डेटोनेटर बाक्स, जिलेटिन छड़ें और तार बरामद किया गया है.

विस्फोट की तीव्रता और अन्य पहलुओं की जांच के लिए बीडीएस (बाम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) को बुलाया गया है. जिले स्तर से भी जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:गोण्डा : प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट,मौके से डेटोनेटर,बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें व करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी

एंकर :- यूपी के गोण्डा जिले में खोड़ारे थाना क्षेत्र के बडगांव स्थित निजी स्कूल मे रविवार की सुबह मे हुए बम विस्फोट के मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस पड़ताल के दौरान स्कूल मे डेटोनेटर,बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें व करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद किया गया है।स्कूल मे विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस के शक की सुई स्कूल के प्रबंधक की तरफ घूम गयी है। साथ ही इस विस्फोटक की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी और कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं सोमवार को विस्फोट की जांच के लिए फैजाबाद से आईबी टीम व लखनऊ से एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल व बरामद सामग्री का बारीकी से मुआयना किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक के साथ जिले की एसचेक टीम, डाग स्क्वायड व स्वाट/ सर्विंलांस टीम भी मौके पर पहुंची और स्कूल के प्रबंधक समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की।

वीओ :- बताते चलें कि खोंडारे थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में रविवार की भोर में तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ था। स्कूल के टायलेट मे हुए इस विस्फोट से दीवार मे छेद हो गया था और दरवाजा टूटकर बिखर गया था। विस्फोट की आवाज से पूरे इलाके मे दहशत फैल गई थी। गांव के लोगो ने इसकी सूचना खोंडारे पुलिस को दी।रविवार की देर शाम जब इस घटना की जानकारी मीडिया के जरिए पुलिस अफसरों तक पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए। आनन फानन मे सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ़्रेंस बुलाई और विस्फोट से जुड़ी जानकारी मीडिया को दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने माना कि खोंडारे पुलिस घटना की गंभीरता का अंदाजा नहीं लगा सकी और इसकी सूचना देने मे भी देरी की। इसके अलावा स्कूल प्रबंधक शमशेर अहमद की भूमिका भी संदेह के दायरे मे है। पुलिस के इस शिथिलता की जांच सीओ मनकापुर को सौंपी गई है। फिलहाल जांच के दौरान स्कूल से डेटोनेटर बाक्स,जिलेटिन छड़ें व तार बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता व अन्य पहलुओं की जांच के लिए बीडीएस(बाम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) को बुलाया गया है। साथ ही जिले स्तर से भी जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं। एएसपी का कहना है कि मामले मे अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।

बाइट :- महेंद्र कुमार ( अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा )


Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.