गोंडा: खेत की रखवाली करने गये युवक की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के थाना खोड़ारे के गांव बलुवा केशव नगर ग्रंट की है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके मौसेरे भाई ने सोते वक्त कुदाल से गला काटकर की थी. हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद मृतक का मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गया था. खोडारे पुलिस और स्वाट टीम ने मृतक के मौसेरे भाई बबलू वर्मा को गिरफ्तार किया है.
बता दें बुधवार की देर रात्रि बलुआ केशव नगर ग्रंट निवासी सुरेंद्र कुमार अपने घर से खेत की रखवाली करने प्रतिदिन की भांति गया था. वह रात्रि में खेत में बने एक कमरे में ही रहता था. उसी दिन उसका मौसेरा भाई छपिया थाना के चांदा बुजुर्ग निवासी बबलू वर्मा भी उसके घर आया था. रात में वहीं खाना खाया फिर किसी बात को लेकर सुरेंद्र व बबलू के बीच विवाद हो गया.
इसी विवाद को लेकर उसने देर रात सोते समय घर में रखी कुदाल से उसकी गला काटकर हत्या कर दी. फिर बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गया.
मामले में मृतक के पिता ने गुरुवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया, लेकिन हत्यारोपी पुलिस की निगाहों से बच नहीं सका. पुलिस ने शुक्रवार उसे बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.
बीते दिन एक युवक जिसका नाम सुरेंद्र था. वह खोडारे थाना अंतर्गत बलुआ केशव नगर ग्रंट का रहने वाला था. उसकी एक खेत में बने हुए कमरे में उसकी हत्या कर दी गई और उसकी मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल आदि गायब कर दिया था. खोडारे थाना व स्वाट टीम द्वारा विवेचना की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि इसका सगा मौसेरा भाई बबलू वर्मा उसी कमरे में थोड़ी देर पहले बैठकर खाए-पिए और फिर मोटरसाइकिल से घूमते रहे. इनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो उसने सुरेंद्र की कुदाल से हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल मोबाइल आदि सामान लेकर गायब हो गया. उसने मोटरसाइकिल बभनान रेलवे स्टेशन के पास रख दी थी, जब पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पूरी घटना की छानबीन की तो बबलू का नाम प्रकाश में आया. उसने अपना जुर्म कबूल किया है. घटना को किसी विवाद के कारण अन्जाम दिया गया.
महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक