गोण्डा: प्रदेश के गोण्डा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार दोपहर गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक साइकिल सवार सहित पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मारते हुए एक पेड़ जा टकराया. इस हादसे की चपेट में आने से साइकिल सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल राहगीर का उपचार चल रहा है.
हादसा करनैलगंज तहसील के समीप हुआ. इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक नीम के पेड़ से टकराकर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक चालक और परिचालक अपने केबिन में फंसा रह गया. वहीं चेकिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया. घायल ट्रक चालक, परिचालक सहित राहगीर को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में साइकिल सवार मोहम्मद हबीब की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति लल्लन को पैर में चोट लगी थी, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रक ड्राइवर और परिचालक को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.