ETV Bharat / state

गोण्डा: अनियंत्रित ट्रक ने 2 राहगीरों को मारी टक्कर, 1 की मौत

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 28, 2020, 5:26 PM IST

यूपी के गोण्डा में एक ट्रक ने दो राहगीरों को रौंदते हुए खुद एक पेड़ से जा टकराया. लॉकडाउन के दौरान हुए इस हादसे में साइकिल सवार राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं.

गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर सड़क हादसा.
गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर सड़क हादसा.

गोण्डा: प्रदेश के गोण्डा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार दोपहर गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक साइकिल सवार सहित पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मारते हुए एक पेड़ जा टकराया. इस हादसे की चपेट में आने से साइकिल सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल राहगीर का उपचार चल रहा है.

हादसा करनैलगंज तहसील के समीप हुआ. इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक नीम के पेड़ से टकराकर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक चालक और परिचालक अपने केबिन में फंसा रह गया. वहीं चेकिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया. घायल ट्रक चालक, परिचालक सहित राहगीर को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में साइकिल सवार मोहम्मद हबीब की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति लल्लन को पैर में चोट लगी थी, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रक ड्राइवर और परिचालक को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

गोण्डा: प्रदेश के गोण्डा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार दोपहर गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक साइकिल सवार सहित पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मारते हुए एक पेड़ जा टकराया. इस हादसे की चपेट में आने से साइकिल सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल राहगीर का उपचार चल रहा है.

हादसा करनैलगंज तहसील के समीप हुआ. इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक नीम के पेड़ से टकराकर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक चालक और परिचालक अपने केबिन में फंसा रह गया. वहीं चेकिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया. घायल ट्रक चालक, परिचालक सहित राहगीर को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में साइकिल सवार मोहम्मद हबीब की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति लल्लन को पैर में चोट लगी थी, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रक ड्राइवर और परिचालक को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 28, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.