ETV Bharat / state

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने विपक्षी दलों पर कसा तंज, बोले किसी पार्टी में नहीं बचा दम - Ramapati Shastri

गोण्डा जिले में यूपी के समाज कल्याण मंत्री और मनकापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमापति शास्त्री के समर्थन में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा की किसी भी दल में दम नहीं बचा है.

etb bharat
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:04 PM IST

गोण्डा: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जारी है. सभी राजनैतिक दल जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में गोण्डा जिले में यूपी के समाज कल्याण मंत्री और मनकापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमापति शास्त्री के समर्थन में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा की किसी भी दल में दम नहीं बचा है.

बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने नवाबगंज के गांधी इंटर कालेज (Gandhi Inter College Nawabganj) में कार्यकर्ताओं की बैठक की. मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दलों पर अवधी तंज कसते हुए कहा, कि सभी दल पलिहर कै बानर हो चुके हैं किसी का कुछ बचा नहीं. सभी दलों का अस्तित्व खत्म हो गया है. जनता ने सबको मौका दिया, लेकिन कोई विकास का काम नहीं कर सका.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने विपक्षी दलों पर कसा तंज

वहीं, सांसद ने मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा मनमोहन सिंह तो किसी और के डायरेक्शन में काम करते हैं. वह तो चेहरा हैं आवाज किसी और की होती है. राष्ट्रवाद की बात करें तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस को राष्ट्रवाद के मायने नहीं पता. उनके हिसाब से गरीबी और भुखमरी राष्ट्रवाद है. सांसद ने विपक्षी दलों पर कहा किसी भी दल को जनता पसंद नहीं कर रही है. पहली बार जनता को जिम्मेदार सरकार मिली है और इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

यह भी रढ़े: वाराणसी की सड़कों पर लगे तेलंगाना के सीएम KCR के पोस्टर, यूपी चुनाव के बीच शुरू हुई नई सियासत

वहीं, अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि हाथी चलता रहता है और अलग- लग जानवर अपनी भाषा में बोलते हैं. सांसद ने इशारे में ही अखिलेश को कुत्ते की संज्ञा दे डाली. वही टिकैत के सवाल पर सांसद ने कहा की टिकैत कौन है, हम तो उनको जानते ही नहीं, किसान नेता सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी है. जो लगातार किसान हित में काम कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि भाजपा के मंच से सिर्फ राष्ट्रवाद की बात होती है. भाजपा के मंच से ही चीन और पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया जाएगा. बोलते हुए भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री को वोट देने की अपील की. लोगों को भरोसा दिलाया कि यूपी में इस बार भाजपा ही सरकार बनाएगी और लोगों का कल्याण करेगी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोण्डा: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जारी है. सभी राजनैतिक दल जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में गोण्डा जिले में यूपी के समाज कल्याण मंत्री और मनकापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमापति शास्त्री के समर्थन में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा की किसी भी दल में दम नहीं बचा है.

बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने नवाबगंज के गांधी इंटर कालेज (Gandhi Inter College Nawabganj) में कार्यकर्ताओं की बैठक की. मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दलों पर अवधी तंज कसते हुए कहा, कि सभी दल पलिहर कै बानर हो चुके हैं किसी का कुछ बचा नहीं. सभी दलों का अस्तित्व खत्म हो गया है. जनता ने सबको मौका दिया, लेकिन कोई विकास का काम नहीं कर सका.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने विपक्षी दलों पर कसा तंज

वहीं, सांसद ने मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा मनमोहन सिंह तो किसी और के डायरेक्शन में काम करते हैं. वह तो चेहरा हैं आवाज किसी और की होती है. राष्ट्रवाद की बात करें तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस को राष्ट्रवाद के मायने नहीं पता. उनके हिसाब से गरीबी और भुखमरी राष्ट्रवाद है. सांसद ने विपक्षी दलों पर कहा किसी भी दल को जनता पसंद नहीं कर रही है. पहली बार जनता को जिम्मेदार सरकार मिली है और इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

यह भी रढ़े: वाराणसी की सड़कों पर लगे तेलंगाना के सीएम KCR के पोस्टर, यूपी चुनाव के बीच शुरू हुई नई सियासत

वहीं, अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि हाथी चलता रहता है और अलग- लग जानवर अपनी भाषा में बोलते हैं. सांसद ने इशारे में ही अखिलेश को कुत्ते की संज्ञा दे डाली. वही टिकैत के सवाल पर सांसद ने कहा की टिकैत कौन है, हम तो उनको जानते ही नहीं, किसान नेता सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी है. जो लगातार किसान हित में काम कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि भाजपा के मंच से सिर्फ राष्ट्रवाद की बात होती है. भाजपा के मंच से ही चीन और पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया जाएगा. बोलते हुए भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री को वोट देने की अपील की. लोगों को भरोसा दिलाया कि यूपी में इस बार भाजपा ही सरकार बनाएगी और लोगों का कल्याण करेगी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.