गोंड़ा: जिले में रुपईडीहा विकास खंड क्षेत्र (Rupediha Development Block Area) के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल में अटल जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बहराइच मार्ग से फरेंदा शुक्ल को जाने वाली नव निर्मित सड़क का उद्घाटन सांसद बृज भूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने किया. उसके बाद वे फरेंदा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.
सांसद ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया. मुख्य अतिथि सांसद बृज भूषण शरण सिंह से लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण कराया. वहीं, एक होनहार बिटिया को सिलाई मशीन भेंट की.
सांसद ने प्रकाश डालते हुए कहा की गोंडा की जनता ने अटल जी को सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा था. तब से उनका राजनैतिक सफर आगे ही बढ़ता गया. उन्होंने देश का कुशल नेतृत्व किया. आज वो सभी भारतीयों के दिल पर राज कर रहे हैं.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाने का काम किया. आज देश में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में बीजेपी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कीर्तिमान स्थापित कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः CAA का विरोध करने वालों के दिल में कुछ और ही है: सांसद बृज भूषण शरण सिंह
अन्य पार्टियां किसी लिमिटेड कंपनी की तरह परिवारवाद की धुरी पर काम कर रही हैं. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि जेपी नड्डा इस समय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके बाद कौन होगा यह पता नहीं है? यह पार्टी है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है.
मुलायम सिंह के बाद सपा का अध्यक्ष कौन होगा यह सबको पता था. नेहरू के बाद कौन होगा यह सबको पता था. इंदिरा के बाद कौन था कौन होगा यह भी सबको पता था. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह एक चिंता का विषय है. राजे रजवाड़े तो आजादी के समय खत्म हो गए. उनको एक किसान के बेटे सरदार पटेल ने मजबूर कर दिया.
अटल जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद बृज भूषण शरण सिंह के साथ कटरा विधायक बावन सिंह, ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ल, संजीव कुमार सिंह, चंद्रमौली मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप