ETV Bharat / state

टेलीमेडिसिन का लें सहारा, डॉक्टरों के नाम-मोबाइल नम्बर जारी

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 2:18 AM IST

गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर लोगों से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लेने को कहा है. किसी अन्य हेल्प के लिए एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सक्रिय है.

गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही
गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही

गोण्डा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर और सीएमओ ऑफिस में कन्ट्रोल रूम सक्रिय है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोविड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट के आईसीसी कमाण्ड सेन्टर- 05262-230125, 230130 व 230185 तथा सीमएओ ऑफिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855 पर काॅल करके जानकारी या सहयोग प्राप्त किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप


जिलाधिकारी ने की अपील

जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बाहर निकलें. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इमरजेंसी के अतिरिक्त जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बन्द है. इसलिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठाएं. घर में ही रहकर अपनी बीमारी से संबंधित डॉक्टर से फोन पर सलाह व दवा आदि की जानकारी लें. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के 20 डॉक्टरों के नाम और उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर काॅल करके टेलीकन्सलटेसन/ टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय उपचार एवं सलाह ली जा सकती है.

डॉक्टरमोबाइल नंबरडॉक्टरमोबाइल नंबर
फिजीशियन डॉ. पीके मिश्रा9415184192डॉ. रजनीकान्त 8860508322
डॉ. समीर गुप्ता9936264555नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा 9839306717
डॉ. आलोक त्रिपाठी8874843902डॉ. विकास सेठी 9336631444
एमबीबीएस डॉ. जितेन्द्र मिश्रा7572077777 डेन्टल सर्जन डॉ. एसआर गौड़9415380574
डॉ. शोएब इकबाल 9455208000जनरल सर्जन डॉ. वीके गुप्ता 9839034964
आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रभुनाथ सिंह 7643033186डॉ. अविनाश पाण्डेय 8009660099
डॉ. अरुण कुमार मिश्रा 8948478000डॉ. डीएन सिंह 9799037666
डॉ. विवेक स्वर्णकार 7007823929ईएनटी सर्जन डॉ. परमानन्द राय 9503699596
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास चन्द्र गुप्ता 9450522045चेस्ट फिजीशियन डॉ. अहसन जमील 7408123645
डॉ. आरएस गुप्ता 9454109908 डॉ. मोहम्मद जमा 9450551218


डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम टेलीमेडिसिन कराएं इलाज

जिलाधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन के लिए उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं, जिससे सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक और सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.

गोण्डा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर और सीएमओ ऑफिस में कन्ट्रोल रूम सक्रिय है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोविड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट के आईसीसी कमाण्ड सेन्टर- 05262-230125, 230130 व 230185 तथा सीमएओ ऑफिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855 पर काॅल करके जानकारी या सहयोग प्राप्त किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप


जिलाधिकारी ने की अपील

जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बाहर निकलें. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इमरजेंसी के अतिरिक्त जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बन्द है. इसलिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठाएं. घर में ही रहकर अपनी बीमारी से संबंधित डॉक्टर से फोन पर सलाह व दवा आदि की जानकारी लें. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के 20 डॉक्टरों के नाम और उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर काॅल करके टेलीकन्सलटेसन/ टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय उपचार एवं सलाह ली जा सकती है.

डॉक्टरमोबाइल नंबरडॉक्टरमोबाइल नंबर
फिजीशियन डॉ. पीके मिश्रा9415184192डॉ. रजनीकान्त 8860508322
डॉ. समीर गुप्ता9936264555नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा 9839306717
डॉ. आलोक त्रिपाठी8874843902डॉ. विकास सेठी 9336631444
एमबीबीएस डॉ. जितेन्द्र मिश्रा7572077777 डेन्टल सर्जन डॉ. एसआर गौड़9415380574
डॉ. शोएब इकबाल 9455208000जनरल सर्जन डॉ. वीके गुप्ता 9839034964
आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रभुनाथ सिंह 7643033186डॉ. अविनाश पाण्डेय 8009660099
डॉ. अरुण कुमार मिश्रा 8948478000डॉ. डीएन सिंह 9799037666
डॉ. विवेक स्वर्णकार 7007823929ईएनटी सर्जन डॉ. परमानन्द राय 9503699596
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास चन्द्र गुप्ता 9450522045चेस्ट फिजीशियन डॉ. अहसन जमील 7408123645
डॉ. आरएस गुप्ता 9454109908 डॉ. मोहम्मद जमा 9450551218


डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम टेलीमेडिसिन कराएं इलाज

जिलाधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन के लिए उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं, जिससे सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक और सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.