गोंडाः शहर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर विशेन गांव में मामूली विवाद के चलते युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक अंशु गोस्वामी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि रुद्रपुर विशेन गांव के चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने पहले आकर अंशु गोस्वामी से बातचीत की और बातचीत के दौरान मामूली कहासुनी हुई. इस दौरान विवाद बढ़ गया और विवाद के दौरान ही अज्ञात बदमाशों ने अंशु गोस्वामी को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. परिजनों और स्थानीय लोगों को जब गोली मारे जाने की जानकारी हुई तो आनन-फानन में अंशु को जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
आरोपियों की नहीं हुई पहचान
इस वारदात के आरोपियों के बारे में घायल ने पहचानने से इंकार कर दिया है. वहीं परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. फिलहाल घटना संदिग्ध है और युवक के मुताबिक उसने हमलावरों को पहचाना नहीं तो बिना जान पहचान के बातचीत का सवाल ही नहीं बनता. ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और युवक गोस्वामी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायल युवक ने क्या कहा?
घायल अंशु गोस्वामी ने बताया कि दो लोग बाइक से उसके पास आए और 5-10 मिनट उससे बात किए. इसी दौरान गाली देने लगे और गोली मारकर चले गए. गोली अंशु के कमर में लगी है. अंशु ने बताया कि वह मास्क लगाए थे और वह उन दोनों को नहीं पहचानता. वहीं उन लोगों किस बारे में बातचीत की इस बारे में भी अंशु ने साफ नहीं बताया.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में आया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर है.