गोंडाः जिले में शुक्रवार की देर रात बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. बदमाश और दारोगा को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश थानेदार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल कोतवाली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी. मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इलाके में तीन बदमाश अपराध के इरादे से कहीं जा रहा था. पुलिस ने जब बदमाश को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायिरंग की तो बदमाश राम सजीवन उर्फ थानेदार पांडे के पैर में गोली लगी. वहीं, कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इंचार्ज राकेश ओझा को भी चोट आई है. दरोगा राकेश ओझा और बदमाश थानेदार पांडे को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है. यहां जहां दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस और स्वाट टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बदमाश थानेदार पांडे पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी काफी दिन से तलाश थी.
इसे भी पढ़ें-काजल हत्याकांड का मुख्य आरोपी विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में ढेर
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि थाना मनकापुर के जिगना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए चलाई गोली शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में लगने से घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश ओझा भी घायल हुए हैं. घादोनों को इलाज के लिए तत्काल CHC मनकापुर भेजा गया है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.