गोंडा: सूबे में योगी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ महिला सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही है. लेकिन हकीकत इससे अलग है. जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटना बढ़ रही है. कुछ ऐसा ही मामला गोंडा से सामने आया है. यहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग को अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव है, जहां की रहने वाली नाबालिग को आरोपी राजू उर्फ बबले बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोपी राजू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर युवक भगा ले गया था, जिसके बाद परिजनों ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर के मुताबिक, आोरपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन ही किसानों की ताकत यह सरकार भला नहीं कर सकती