ETV Bharat / state

Gonda News : मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले, जिस स्कूल में नकल करायी जा रही है वहां न लें एडमिशन - सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

गोंडा में उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एक महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. यहां उन्होंने शिक्षा व्यस्था को लेकर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.

etv bharat
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:14 AM IST

उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

गोंडाः जिले में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित की गईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे. विद्यालय आने पर मंत्री का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. इसके बाद मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने में विजयी व कक्षावार में उच्च मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा का सम्मान होते रहने चाहिए. पूर्व में शिक्षा का बंटवारा हुआ है. एक राजनैतिक दल ने एक एक वोट लेने के लिए नकल की सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इन सारी दुर्व्यवस्थाओं में योगी सरकार में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पूरे समाज से अपील करना चाहता हूं कि छात्र समझे कि हमको नकल नहीं करना है. ये हमारी जिम्मेदारी है. अभिवावक समझे कि उस विद्यालय में प्रवेश नहीं कराना है, जहां नकल की सुविधा दी जा रही है. टीचर विद्यालय प्रबंध समिति समझे की मुझे कायदे से परीक्षा कराना चाहिए.

पढ़ेंः Ramcharitmanas बकवास है, बैन कर देनी चाहिए: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

गोंडाः जिले में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित की गईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे. विद्यालय आने पर मंत्री का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. इसके बाद मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने में विजयी व कक्षावार में उच्च मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा का सम्मान होते रहने चाहिए. पूर्व में शिक्षा का बंटवारा हुआ है. एक राजनैतिक दल ने एक एक वोट लेने के लिए नकल की सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इन सारी दुर्व्यवस्थाओं में योगी सरकार में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पूरे समाज से अपील करना चाहता हूं कि छात्र समझे कि हमको नकल नहीं करना है. ये हमारी जिम्मेदारी है. अभिवावक समझे कि उस विद्यालय में प्रवेश नहीं कराना है, जहां नकल की सुविधा दी जा रही है. टीचर विद्यालय प्रबंध समिति समझे की मुझे कायदे से परीक्षा कराना चाहिए.

पढ़ेंः Ramcharitmanas बकवास है, बैन कर देनी चाहिए: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.