गोंडा: जिले में आज मंगलवार को पंचायत सभागार में जिला योजना 2022-23 की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. जिला योजना बैठक में विधायक प्रतीक भूषण सिंह, बावन सिंह, अजय सिंह सहित जनपद के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिले में 451 करोड़ों पर की परियोजना का प्रभारी मंत्री ने अनिल राजभर ने अनुमोदन किया, जिससे गोंडा जिले में विकास कार्य होगा. वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करके बताया कि 2022-23 में प्रस्तावित योजना आज अनुमोदित हुई है. अगले महीने 2023- 24 की जिला योजना की बैठक कर जिले के विकास की रूपरेखा तय की जाएगी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
मंत्री ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि 'राहुल गांधी का बंगला नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए था. बंगला माननीय सदस्यगणों के लिए आप सिर्फ गांधी परिवार में पैदा हुए हो गए इसलिए नहीं है. पूर्व सदस्यों को बंगला में रखना रहने का प्रावधान नहीं है, वह कैसे रह लेंगे. राहुल गांधी का कन्फ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबोकर रहेगा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई सबक नहीं ले रहे हैं. अभी जनता के साथ जोड़ना नहीं चाहते हैं. जन भावनाओं के साथ जोड़ना नहीं चाह रहे हैं'.
उन्होंने कहा कि 'सैनिकों का अपमान करना, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना जो संवैधानिक हमारे प्रतिष्ठान हैं हमारे संविधान का अपमान करना यह राहुल गांधी का फैशन बन गया है. हमेशा से राहुल गांधी ने गरीबों पिछड़ों दलितों वंचित कामगारों के खिलाफ गए हैं. हमें भी पता है यह बार-बार पिछड़ों का मजाक उड़ाते हैं'.
वहीं, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने अतीक की पेशी से पहले उनकी पत्नी द्वारा खतरे का सवाल उठने पर कहा कि 'देखिए वह कह सकती हैं. अतीक अहमद एक ऐसा माफिया है, जिस पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं. अतीक पहली बार न्यायालय के सामने खड़ा है और न्यायालय उसको सजा सुनाने जा रहा है, जो हो रहा है भगवान राम की कृपा से हो रहा है'.
वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि 'समाजवाद अखिलेश यादव को फिर से पढ़ना चाहिए. डॉक्टर लोहिया के समाजवाद में मेरा आरोप है कि वर्तमान सपा से कोई लेना देना नहीं है. अखिलेश यादव को पता नहीं डॉक्टर लोहिया चित्रकूट के अंदर रामायण मेला करते थे'. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'इस बात को समझना चाहिए उनको परिवारवाद से फुर्सत नहीं है. गुंडा माफिया का संरक्षण के अलावा उनको कोई फुर्सत नहीं है. यह सब बातें अखिलेश यादव के मुख से अच्छी नहीं लगती'.
वहीं मंत्री मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय बनाने के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मंडल मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित की जा रही है. इससे आम जनता दुखी है. सपा के विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार क्षेत्र के नाम पर पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. जाति, मत, मजहब के नाम पर हम कोई भेद नहीं करते हैं, जो उचित होगा वही होगा. हमारे जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया है. इस तरीके की बात हो रही है दो-तीन दिन से. कल कैबिनेट बैठक है बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी के साथ मिलूंगा उनसे जनपद और जनता की भावनाओं को अवगत करवाऊंगा'.
पढ़ेंः बस्ती पहुंचे सीएम योगी ने बोले- निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा बस्ती