ETV Bharat / state

UP Politics : मंत्री अनिल राजभर बोले, अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ढोंगी - गोवा व केरल जाने वाले टूरिस्ट

गोंडा में मंत्री अनिल राजभर ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि राम चरित्र मानस पर राजनीति ना करें. ऐसी पार्टियों का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. अखिलेश यादव ढोंगी हैं और उनकी पार्टी भी ढोंगी है. वहीं, आगे कहा कि उत्तर प्रदेश काफी दिनों से कांग्रेस मुक्त हैं.

मंत्री अनिल राजभर
मंत्री अनिल राजभर
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:45 AM IST

मंत्री अनिल राजभर का बयान

गोंडा: जिले में मंगलवार को सूबे के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोंडा पहुंचे. मंत्री अनिल राजभर ने टाउन हॉल में बजट संगोष्ठी में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बजट पर विस्तार से चर्चा की.

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और योगी पर दिये गए विवादित बयान पर कहा कि आसमान की तरफ थूकने वालों का हश्र बुरा होता है. उन्होंने राहुल को नसीहत भी दी की जन भावनाओं का आदर करना सीखें, इसी में उनका और उनकी पार्टी का हित है. उनको लगता है कि सिर्फ हुकूमत करने का हक उनका है और अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विधान परिषद और अब हर जगह से कांग्रेस खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश काफी दिनों से कांग्रेस मुक्त है.

वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ढोंगी हैं और उनकी पार्टी भी ढोंगी है. रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद के साथ प्लान करके उनको यह बयान दिलाया गया है. सपा के पास चर्चा करने के लिए कुछ नहीं है और ना ही उनके पास हिम्मत है. रामचरितमानस पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि रामायण आस्था और श्रद्धा का केंद्र है और यह सबसे ज्यादा पढा जाने ग्रंथ है. इस पर राजनीति ना करें ऐसी पार्टियों का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

वहीं, काशी और अयोध्या की चर्चा करते हुए राजभर ने कहा कि अब गोवा और केरल जाने के बजाए अब टूरिस्ट काशी आना चाहते हैं. अयोध्या की वजह से पर्यटन में बूम आया है और पूरी दुनिया के लोग अयोध्या आना चाहते हैं. उन्होंने बजट पर कहा कि आम बजट का चारों तरफ अभिनंदन हो रहा है और यह बजट राजनीति से बहुत दूर है. यह बजट पूरी तरह से समावेशी है और सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रास्ता बनाया है.

अमृत काल का यह बजट आगामी 25 साल का रोडमैप तैयार कर रहा है और विपक्ष के पास अब कोई तर्क नहीं बचा है. इसलिए सदन और सदन के बाहर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. अनिल राजभर ने दावा किया कि भारत दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल होगा और यह बजट आधी आबादी, किसानों, युवाओं और आम लोगों के लिए है.

यह भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले, अखिलेश यादव को तो ट्वीटर की राजनीति से फुर्सत नहीं

मंत्री अनिल राजभर का बयान

गोंडा: जिले में मंगलवार को सूबे के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोंडा पहुंचे. मंत्री अनिल राजभर ने टाउन हॉल में बजट संगोष्ठी में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बजट पर विस्तार से चर्चा की.

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और योगी पर दिये गए विवादित बयान पर कहा कि आसमान की तरफ थूकने वालों का हश्र बुरा होता है. उन्होंने राहुल को नसीहत भी दी की जन भावनाओं का आदर करना सीखें, इसी में उनका और उनकी पार्टी का हित है. उनको लगता है कि सिर्फ हुकूमत करने का हक उनका है और अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विधान परिषद और अब हर जगह से कांग्रेस खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश काफी दिनों से कांग्रेस मुक्त है.

वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ढोंगी हैं और उनकी पार्टी भी ढोंगी है. रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद के साथ प्लान करके उनको यह बयान दिलाया गया है. सपा के पास चर्चा करने के लिए कुछ नहीं है और ना ही उनके पास हिम्मत है. रामचरितमानस पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि रामायण आस्था और श्रद्धा का केंद्र है और यह सबसे ज्यादा पढा जाने ग्रंथ है. इस पर राजनीति ना करें ऐसी पार्टियों का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

वहीं, काशी और अयोध्या की चर्चा करते हुए राजभर ने कहा कि अब गोवा और केरल जाने के बजाए अब टूरिस्ट काशी आना चाहते हैं. अयोध्या की वजह से पर्यटन में बूम आया है और पूरी दुनिया के लोग अयोध्या आना चाहते हैं. उन्होंने बजट पर कहा कि आम बजट का चारों तरफ अभिनंदन हो रहा है और यह बजट राजनीति से बहुत दूर है. यह बजट पूरी तरह से समावेशी है और सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रास्ता बनाया है.

अमृत काल का यह बजट आगामी 25 साल का रोडमैप तैयार कर रहा है और विपक्ष के पास अब कोई तर्क नहीं बचा है. इसलिए सदन और सदन के बाहर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. अनिल राजभर ने दावा किया कि भारत दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल होगा और यह बजट आधी आबादी, किसानों, युवाओं और आम लोगों के लिए है.

यह भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले, अखिलेश यादव को तो ट्वीटर की राजनीति से फुर्सत नहीं

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.