गोंडाः कहते हैं पूत के पांव पालने में दिखने लगते है. यह कहावत गोंडा के रहने वाले छोटे देवांश पर सटीक बैठती है. देवांश अभी मात्र दो वर्ष का है. वह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का नाम फटाफट बता देता है. मास्टर देवांश इटियाथोक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा का पुत्र है. दो वर्ष का देवांश जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. गूगल ब्वॉय देवांश (Google Boy Devansh Mishra), गूगल गर्ल्स अंशिका (Google Girl Anshika Mishra) का छोटा भाई है.
जिले में इटियाथोक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा का पुत्र देवांश देश-विदेश में नाम कमा चुकी गूगल गर्ल्स अंशिका मिश्रा का छोटा भाई है. जिस तरह गूगल गर्ल्स अंशिका मिश्रा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उसी तरह के कुछ गुण देवांश के अंदर भी दिख रहे हैं. क्षेत्र में यही चर्चा है कि आने वाले समय में देवांश भी अपनी बड़ी बहन की तरह कमाल करेगा. साथ ही कई रिकार्डों से नवाजे जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कौशल हैं तो दृष्टिहीन लेकिन उनकी लगन ने बना दिया दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत
इतनी कम उम्र से इस मासूम ने अपने प्रतिभा के बल पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है. जो भी इस मासूम से जिलों का नाम पूछता है. देवांश मिनटों में प्रदेश के सभी जिले के नाम के साथ सामान्य ज्ञान के उत्तर भी सटीक दे देता है. देवांश अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है. देवांश के पिता मनोज ने बताया कि बेटी अंशिका को सम्मान पता देख, मेरा बेटा अंशिका के रास्ते पर आगे जाना चाहता है. वो बड़े-बड़े सम्मान पाकर जिले और देश का नाम रोशन करना चाहता है.