ETV Bharat / state

पुलिस टीम को किया सम्मानित, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आईजी सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया. पुलिस के बेहतरीन काम की जिले में प्रशंसा हो रही है.

छात्र को बचाने पर गोंडा में पुलिस का सम्मान
छात्र को बचाने पर गोंडा में पुलिस का सम्मान
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:17 PM IST

गोण्डाः यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस की चर्चा अक्सर नकारात्मक कामों या लापरवाही को लेकर ही होती है, लेकिन गोण्डा जिले में इस समय पुलिस की भरपूर सराहना हो रही है. यहां तक की शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आईजी सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित भी किया.

ये है कारण
कुछ दिन पहले जिले के एससीपीएम कॉलेज में पढ़ने वाले बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र गौरव हालदार के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके बाद गोंडा पुलिस,एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घटना के 4 दिन बाद मेडिकल छात्र गौरव हालदार को सकुशल बरामद किया. साथ ही 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके बाद शुक्रवार को गोंडा पुलिस के अच्छे कार्य के लिए एससीपीएम कॉलेज की तरफ से गोण्डा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन कॉलेज के हारीपुर कैंपस में किया गया. सम्मान समारोह में आईजी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे सहित जिले के इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. पुलिस सम्मान समारोह में आईजी राकेश सिंह,एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय सहित टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कॉलेज चेयरमैन ओएन पाण्डेय ने पुलिस के इस बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस को 51 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. वहीं, पुलिस टीम को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने 21 हजार रुपये का इनाम दिया है.

मेडिकल कॉलेज चैयरमैन ने की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन ओएन पांडे ने कहा कि बीएएमएस के छात्र गौरव हालदार का अपहरण कुछ दिन पहले कॉलेज कैंपस से हो गया था. इस मामले में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मेडिकल छात्र को सकुशल बरामद किया बल्कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस के इस बेहतरीन कार्य के लिए शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन के तरफ से पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया.

आईजी ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से चेताया
सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यहां पढ़ रहे छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं. हम लोग जाती हुई पीढ़ियां हैं. सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है. आज उसके बिना हमारा जीवन यापन संभव नहीं है. सोशल मीडिया का उपयोग बच्चे पढ़ने में करें और इसमें बहुत गलत चीजें भी हो रही हैं, जिससे नुकसान हो सकता है, उससे बचें. सोशल मीडिया का दायरा बहुत बड़ा है. फालतू की चीजों से बचें. इसमें उलझे नहीं, इसमें भटके नहीं, इससे जान भी जा सकती है. सोशल मीडिया के किसी भी तथ्य का विश्वास ना करें. उसका उपयोग अपनी बुद्धिमत्ता के साथ करें. सोशल मीडिया बहुत ही खतरनाक है. इसका उदाहरण दिल्ली हनी ट्रफिंग करने वाले गैंग है, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से गोंडा के मेडिकल छात्र का अपहरण करने के बाद फिरौती मांगी. सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से बैंक फ्रॉड हो रहे हैं. इससे बचे रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया का प्रयोग अपने अध्ययन के लिए करें.

गोण्डाः यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस की चर्चा अक्सर नकारात्मक कामों या लापरवाही को लेकर ही होती है, लेकिन गोण्डा जिले में इस समय पुलिस की भरपूर सराहना हो रही है. यहां तक की शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आईजी सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित भी किया.

ये है कारण
कुछ दिन पहले जिले के एससीपीएम कॉलेज में पढ़ने वाले बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र गौरव हालदार के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके बाद गोंडा पुलिस,एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घटना के 4 दिन बाद मेडिकल छात्र गौरव हालदार को सकुशल बरामद किया. साथ ही 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके बाद शुक्रवार को गोंडा पुलिस के अच्छे कार्य के लिए एससीपीएम कॉलेज की तरफ से गोण्डा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन कॉलेज के हारीपुर कैंपस में किया गया. सम्मान समारोह में आईजी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे सहित जिले के इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. पुलिस सम्मान समारोह में आईजी राकेश सिंह,एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय सहित टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कॉलेज चेयरमैन ओएन पाण्डेय ने पुलिस के इस बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस को 51 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. वहीं, पुलिस टीम को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने 21 हजार रुपये का इनाम दिया है.

मेडिकल कॉलेज चैयरमैन ने की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन ओएन पांडे ने कहा कि बीएएमएस के छात्र गौरव हालदार का अपहरण कुछ दिन पहले कॉलेज कैंपस से हो गया था. इस मामले में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मेडिकल छात्र को सकुशल बरामद किया बल्कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस के इस बेहतरीन कार्य के लिए शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन के तरफ से पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया.

आईजी ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से चेताया
सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यहां पढ़ रहे छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं. हम लोग जाती हुई पीढ़ियां हैं. सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है. आज उसके बिना हमारा जीवन यापन संभव नहीं है. सोशल मीडिया का उपयोग बच्चे पढ़ने में करें और इसमें बहुत गलत चीजें भी हो रही हैं, जिससे नुकसान हो सकता है, उससे बचें. सोशल मीडिया का दायरा बहुत बड़ा है. फालतू की चीजों से बचें. इसमें उलझे नहीं, इसमें भटके नहीं, इससे जान भी जा सकती है. सोशल मीडिया के किसी भी तथ्य का विश्वास ना करें. उसका उपयोग अपनी बुद्धिमत्ता के साथ करें. सोशल मीडिया बहुत ही खतरनाक है. इसका उदाहरण दिल्ली हनी ट्रफिंग करने वाले गैंग है, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से गोंडा के मेडिकल छात्र का अपहरण करने के बाद फिरौती मांगी. सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से बैंक फ्रॉड हो रहे हैं. इससे बचे रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया का प्रयोग अपने अध्ययन के लिए करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.