ETV Bharat / state

गोंडा: पुरानी रंजिश में मैकेनिक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में एक मैकेनिक की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह.
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:12 PM IST

गोंडा: कौड़िया थाना क्षेत्र के सधई पुरवा जमथरा में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात एक व्यक्ति की कुदाल से काट कर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह.
क्या है पूरा मामला
  • सधई पुरवा जमथरा गांव में बीर सिंह नैन कटौली चौराहे पर मैकेनिक का काम करते हैं.
  • शनिवार रात को बाइक से गांव वापस आते समय विपक्षी के घर के सामने वीर सिंह पर कुछ लोगों ने कुदाल से हमला कर दिया.
  • हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई बार प्रहार किए, जिससे बीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
  • शोर सुनकर गांव के लोग जब दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया और कुदाल फेंक कर भाग गए.
  • इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों में मचा कोहराम

  • घर के बाहर अंधेरे मे बेटें की चीख सुनकर बूढ़े माता-पिता दौड़ पड़े.
  • बेटे पर कई लोगों के द्वारा कुदाल से हमला करते देख उनके होश उड़ गये.
  • पिता वंशराज सिंह व मां बुधना देवी बदहवासी के शिकार हो गए.
  • वह कभी अपने बेटे का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते तो कहीं दहाड़े मार कर रो पड़ते.

लोगों की आंखें हुई नम

  • घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • लोग परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
  • रात का वक्त होने के कारण रोने-बिलखने की आवाजें आस-पास के गांव के लोगों तक पहुंचीं.
  • धीरे-धीरे अन्य गांव के लोग भी पहुंचे तो उनकी भी आंखें नम हो गई.

मृतक के पिता बंसराज सिंह की तहरीर पर गांव के ही रामाशीष सहित कई लोगों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

-महेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र द्विवेदी, थानाध्यक्ष कौड़िया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर जेपी सिंह, थाना अध्यक्ष कटरा बाजार, कर्नलगंज, व परसपुर के थानाध्यक्ष सहित काफी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

गोंडा: कौड़िया थाना क्षेत्र के सधई पुरवा जमथरा में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात एक व्यक्ति की कुदाल से काट कर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह.
क्या है पूरा मामला
  • सधई पुरवा जमथरा गांव में बीर सिंह नैन कटौली चौराहे पर मैकेनिक का काम करते हैं.
  • शनिवार रात को बाइक से गांव वापस आते समय विपक्षी के घर के सामने वीर सिंह पर कुछ लोगों ने कुदाल से हमला कर दिया.
  • हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई बार प्रहार किए, जिससे बीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
  • शोर सुनकर गांव के लोग जब दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया और कुदाल फेंक कर भाग गए.
  • इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों में मचा कोहराम

  • घर के बाहर अंधेरे मे बेटें की चीख सुनकर बूढ़े माता-पिता दौड़ पड़े.
  • बेटे पर कई लोगों के द्वारा कुदाल से हमला करते देख उनके होश उड़ गये.
  • पिता वंशराज सिंह व मां बुधना देवी बदहवासी के शिकार हो गए.
  • वह कभी अपने बेटे का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते तो कहीं दहाड़े मार कर रो पड़ते.

लोगों की आंखें हुई नम

  • घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • लोग परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
  • रात का वक्त होने के कारण रोने-बिलखने की आवाजें आस-पास के गांव के लोगों तक पहुंचीं.
  • धीरे-धीरे अन्य गांव के लोग भी पहुंचे तो उनकी भी आंखें नम हो गई.

मृतक के पिता बंसराज सिंह की तहरीर पर गांव के ही रामाशीष सहित कई लोगों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

-महेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र द्विवेदी, थानाध्यक्ष कौड़िया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर जेपी सिंह, थाना अध्यक्ष कटरा बाजार, कर्नलगंज, व परसपुर के थानाध्यक्ष सहित काफी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

Intro:कुदाल से काटकर, मेकैनिक को मार डाला
हत्या

सधईपुरवा गाँव बना छावनी, पुलिसने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट


कटरा बाजार । कौड़िया थाना क्षेत्र के सधई पुरवा जमथरा में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात गांव के वीर सिंह कीकुदाल से काट हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता बंसराज सिंह की तहरीर पर गांव के ही रामाशीष सहित कई लोगों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कर कार्रवाई व अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



Body:



गांव का वीर सिंह नैन कटौली चौराहे पर मैकेनिक का काम करता है रोज तरह वह शनिवार रात बजे अपने घर मोटरसाइकिल से पहुंचा। बाइक खड़ी कर गांव के स्वामी दयाल की दुकान पर बीड़ी लेने के लिए गया हुआ था वहीं से वापस आते समय विपक्षी के घर के सामने पहुंचा ही था कि कुछ लोगों उसपर हमला कर दिया । कुदाल से पीछे से हमला कर दिया । ताबड़तोड़ कई बार प्रहार किया जिससे बीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग जब दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें ही भी दौड़ा लिया और कुदाल फेक भाग गए।घर मे कोहराम मच गया।




बूढे माता पिता के सामने ही बेटे की कर दी हत्या,मचा कोहराम


घर के बाहर अंधेरे मे बेटें की चीख सुनकर बूढ़े माता पिता दौड़ पड़े । बेटे पर क ई लोगोंके कुदाल से हमला करते देख होश उड़ गये । दोनों माता पिता ने गुहार घर के लोग भी दौड़ पड़े । माता पिता और परिवार पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो । होश खो बैठे पत्नी गीता ,बहू सितारा ,बहन इन्दू रानी मृतक भाई विजय सिंह, शेरसिंह धहाड़ेमार मार कर रो रहे थे । पिता वंशराज सिंहव मां बुधना बदहवासी के शिकार हो गये । वह कभी अपने बेटे का नाम लेकर जोर जोर से चिल्लाने लगते तो कहीँ दहाड़े मार कर रो पड़ते । चीखने चिल्लाने की आवाजें पूरे गांव को झझकोर रही थीं ।घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा थी ।लोग परिवार को संतावना दे रहे थे ।रात का वक्त होने के कारण रोने बिलखने की आवाजें आस पास के गांव के लोगों तक पहुंचीं । धीरे धीरे अन्य गांव के लोगों का हूजम भी पहुंचा ।उनकी भी आंखें नम हो गयी।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ,क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र द्विवेदी, थानाध्यक्ष कौड़िया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर जेपी सिंह, थाना अध्यक्ष कटरा बाजार ,कर्नलगंज, व परसपुर के थानाध्यक्ष सहित काफी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.