गोण्डा: तीन तलाक पर प्रभावी बिल बनने के बावजूद देश में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आएदिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों और गावों में तीन तलाक की घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामला यूपी के गोण्डा जिले में प्रकाश में आया है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदूरी गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को तलाक दे दिया गया. पीड़िता की शादी नौ साल पहले हुई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
- मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदूरी गांव का है.
- शादी के बाद पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित करते थे.
- शौहर ने दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग रखी थी.
- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
- 13 अगस्त को आरोपी पति ने पत्नी को पहले मारा-पीटा और तीन बार तलाक बोलकर मायके भेज दिया.
- पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ थाने ने मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें- यूपी में बढ़े तीन तलाक के मामले, कानून बनने के बावजूद नहीं दिख रहा असर
तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज की धारा, अधिनियम और मुस्लिम विवाह अधिनियम और विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक