गोंडा: जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र के लोगों मे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में एक तेंदुआ घुस आया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम तेंदुए को पकड़ने में जुट गई है.
दरअसल तरबगंज तहसील क्षेत्र के धौरहरा घाट गांव के मजरे रतोहिया में ग्रामीण जब अपने खेतों मे काम कर रहे थे. तभी गांव के बाहर तेंदुआ दिखाई पड़ने से अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों की तरफ भागने लगे. गांव में तेंदुआ आने की सूचना फैली तो रतोहिया समेत आसपास के गांवों मे हड़कंप मच गया.
सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से तेंदुए की तलाश शुरू कराई गई. तेंदुए की तलाश मे वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ इलाके की कांबिंग कर रही है, लेकिन तेंदुआ अब तक टीम के हाथ नहीं लग सका है.
प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार तिवारी ने तेंदुए को पहचाने जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुए की तलाश के लिये ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है. ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए निर्देशित किया गया है और कहा गया है कि वह अकेले खासकर रात में बाहर न निकलें. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.