गोंडा: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले के नबाबगंज के बिश्नोहरपुर में आयोजित स्वर्गीय विश्राम सिंह उद्यान एवं क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया. वही यहां पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड में मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर मेडल प्रदान किया. कार्यक्रम में कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कांग्रेसी कर रहे हैं नाटक-
कार्यक्रम के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के बाद डिप्टी सीएम ने सोनभद्र में प्रियंका गांधी रोके जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, गरीबों की हत्या हुई है हत्या के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब घटना के बाद कांग्रेस पूरी तरह से नाटक कर रही है.
आजम खान इस समय बौखलाए हैं-
वहीं डिप्टी सीएम ने आजम खान के दिए गए बयान, हमारे पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए यह सबसे बड़ी गलती है, पर जवाब देते हुए कहा जो माफिया गिरी करेगा, जमीन कब्जा करेगा, हत्या करेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, आजम खान इस समय बौखलाए हैं. उनका अपराध उजागर हो रहा है.
मायावती भी बौखलाई हैं-
डिप्टी सीएम ने मायावती पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मायावती के भाई के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कार्रवाई होने से मायावती बौखलाई हुई हैं. डिप्टी सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र में सरकार है, जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.