ETV Bharat / state

गोण्डा: कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की उमड़ी भीड़ - कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की उमड़ी भीड़

यूपी के गोण्डा में कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़िया सरयू घाट से जल लेकर 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.

कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की भीड़.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 10:28 AM IST

गोंडा: जिले में रविवार को भगवान ​आशुतोष महादेव की आराधना के पावन पर्व और हिंदुओं के पवित्र त्यौहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़िये सरयू घाट से जल लेकर 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ और पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.

कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की भीड़.
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी : जानें क्या है गणपति की स्थापना, पूजा विधि और मुहूर्त

कजरी तीज के पवित्र पर्व कावड़ियों का सैलाब

  • हिंदुओं के पवित्र त्योहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है.
  • लाखों की संख्या में श्रद्धालु मोक्षदायिनी सरयू नदी से पवित्र जल भरकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
  • श्रद्धालु 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
  • कजरी तीज के पवित्र पर्व पर जनपद समेत देश के कोने​-​कोने से लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं आये.
  • श्रद्धालुओं नें अपने ईष्ट देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर सड़कों पर महादेव के जयकारे लगाते मंदिर जा रहे हैं.
  • लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ,दो अपर पुलिस अधीक्षक 8 सीओ सहित 1500 पुलिस तैनात है.
  • सरयू घाट पर पुलिस अधीक्षक डीआईजी सहित जिले के अधिकारी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाव पर बैठकर नदी में जायजा लिया.

कावड़ियों की सेवा में गोण्डा पुलिस मौजूद है किसी कावड़ियों कोई परेशानी हो तो अपने पास मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित करें. पुलिस मौजूद हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
-राज करन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक

गोंडा: जिले में रविवार को भगवान ​आशुतोष महादेव की आराधना के पावन पर्व और हिंदुओं के पवित्र त्यौहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़िये सरयू घाट से जल लेकर 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ और पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.

कजरी तीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावड़ियों की भीड़.
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी : जानें क्या है गणपति की स्थापना, पूजा विधि और मुहूर्त

कजरी तीज के पवित्र पर्व कावड़ियों का सैलाब

  • हिंदुओं के पवित्र त्योहार कजरी तीज पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है.
  • लाखों की संख्या में श्रद्धालु मोक्षदायिनी सरयू नदी से पवित्र जल भरकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
  • श्रद्धालु 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
  • कजरी तीज के पवित्र पर्व पर जनपद समेत देश के कोने​-​कोने से लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं आये.
  • श्रद्धालुओं नें अपने ईष्ट देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर सड़कों पर महादेव के जयकारे लगाते मंदिर जा रहे हैं.
  • लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ,दो अपर पुलिस अधीक्षक 8 सीओ सहित 1500 पुलिस तैनात है.
  • सरयू घाट पर पुलिस अधीक्षक डीआईजी सहित जिले के अधिकारी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाव पर बैठकर नदी में जायजा लिया.

कावड़ियों की सेवा में गोण्डा पुलिस मौजूद है किसी कावड़ियों कोई परेशानी हो तो अपने पास मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित करें. पुलिस मौजूद हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
-राज करन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक

Intro:गोण्डा : कजरीतीज के पर्व पर लाखों की संख्या में कावरियों ने सरयू घाट से उठाया जल,जल लेकर पैदल सड़को से 45 किमी की पैदल यात्रा कर दुखरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर में करंगे जलाभषेक

एंकर :- यूपी गोंडा जिले में आज भगवान ​आशुतोष महादेव की आराधना के पावन पर्व और हिंदुओं के पवित्र त्यौहार कजरी तीज पर आज जिले के शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मोक्षदायिनी सरयू नदी से पवित्र जल भरकर सभी के कष्टहर्ता दुःखहरणनाथ और भगवान पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पुण्य कमाने के लिए पैदल 45 किमी की दूरी तय कर रहे है सड़को पर लाखों की संख्या में कावरिया पैदल चल रहे है। कजरी तीज के पवित्र पर्व पर आज एक बार फिर गोंडा और आसपास के जनपदों समेत देश के कोने​-​कोने से आये लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं नें अपने ईष्ट देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर पुण्य कामना लिए सड़कों पर हर हर महादेव की जय जयकार करते मंदिर के लिए जा रहे है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ,दो अपर पुलिस अधीक्षक 8 सीओ सहित 1500 कई संख्या में कई जिलों की पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है और हर स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। वही सरयू घाट पर पुलिस अधीक्षक डीआईजी सहित जिले के अधिकारी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाव पर बैठकर नदी में जायजा लिया

वही लाखों कांवरिया जल लेकर सरयू घाट से 45 किलोमीटर दूर गोंडा दुखहरण नाथ इ व पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं जगन भक्तों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भगवान शिव हमारी मनोकामना पूरी करते हैं इसलिए हम लोग हर साल शरीर से जल लेकर सांवरिया उठाते हैं और बाबा को जल चढ़ाते हैं बाबा हमारी सभी मांगे पूरी करते हैं।

बाइट : राजेश ,शिव भक्त
बाइट : श्याम कावरिया

वीओ :-वही पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने जिले में सरयू घाट से उठाकर मंदिरों में जलाभषेक के लिए पैदल कावरियों का स्वागत कर रहे है उनोहने बताया कि कावरियों की सेवा में गोण्डा पुलिस मौजूद है किसी कावरियों कोई परेशानी हो तो अपने पास मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचित करें पुलिस मौजूद हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

Byte:3: राज करन नैय्यर ( पुलिस अधीक्षक गोण्डा )

Visuals:
Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 89838658213Conclusion:
Last Updated : Sep 2, 2019, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.