ETV Bharat / state

गोंडा में दूसरे अध्यापक के नाम पर करता था नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में फर्जी नौकरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल महराजगंज जिले में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है.

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:10 PM IST

एक ही पैन कार्ड पर दो लोग कर रहे थे नौकरी.

गोंडा: जिला अक्सर फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति और घपलेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां महराजगंज में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है. वहीं इस मामले में शिकायत के बाद बीएसए ने कार्रवाई की बात कही है.

एक ही पैन कार्ड पर दो लोग कर रहे थे नौकरी.

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक ही नाम एक ही मार्कशीट और एक ही पैन कार्ड पर दो लोगों की नौकरियों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. नर्मदा चंद नाम के अध्यापक जो महराजगंज में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं तो दूसरे नर्मदा चंद विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपुर ग्रंट में कार्यरत हैं. खुलासा तब हुआ जब महराजगंज के रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद के पैन नंबर बैंक अकाउंट से टीडीएस कट गया. पूरे मामले की जब छानबीन की तो उनको पता चला कि यह लेखाधिकारी गोंडा के माध्यम से उनके अकाउंट से टीडीएस कटा है.

इसके पहले इनको कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराया तो उनको बराबर मैसेज आते रहते थे, लेकिन जब इनके टीडीएस कटा तो उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह मामला पूरा गोंडा का है. अब पीड़ित नर्मदा चंद जो कि महराजगंज के रहने वाले हैं गोंडा के बीएसए से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाए हैं.

शिकायत के बाद जांच की जा रही है. कई ऐसे अध्यापकों का निलंबन हो चुका है. महराजगंज रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद आए थे, उन्होंने शिकायत की है कि उनके पैन नंबर से टीडीएस कटा है.
-मनिराम सिंह, बीएसए, गोंडा

गोंडा: जिला अक्सर फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति और घपलेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां महराजगंज में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है. वहीं इस मामले में शिकायत के बाद बीएसए ने कार्रवाई की बात कही है.

एक ही पैन कार्ड पर दो लोग कर रहे थे नौकरी.

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक ही नाम एक ही मार्कशीट और एक ही पैन कार्ड पर दो लोगों की नौकरियों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. नर्मदा चंद नाम के अध्यापक जो महराजगंज में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं तो दूसरे नर्मदा चंद विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपुर ग्रंट में कार्यरत हैं. खुलासा तब हुआ जब महराजगंज के रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद के पैन नंबर बैंक अकाउंट से टीडीएस कट गया. पूरे मामले की जब छानबीन की तो उनको पता चला कि यह लेखाधिकारी गोंडा के माध्यम से उनके अकाउंट से टीडीएस कटा है.

इसके पहले इनको कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराया तो उनको बराबर मैसेज आते रहते थे, लेकिन जब इनके टीडीएस कटा तो उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह मामला पूरा गोंडा का है. अब पीड़ित नर्मदा चंद जो कि महराजगंज के रहने वाले हैं गोंडा के बीएसए से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाए हैं.

शिकायत के बाद जांच की जा रही है. कई ऐसे अध्यापकों का निलंबन हो चुका है. महराजगंज रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद आए थे, उन्होंने शिकायत की है कि उनके पैन नंबर से टीडीएस कटा है.
-मनिराम सिंह, बीएसए, गोंडा

Intro:गोण्डा : एक नाम से दो जिलों में नौकरी का मामले का हुआ खुलासा,पीड़ित के इनकम टैक्स करने के बाद कि शिकायत,पीड़ित टीचर के नाम से गोण्डा में फर्जी टीचर कर रहा नौकरी,बीएसए ने निलंबन की कार्यवाही...

एंकर - यूपी के गोंडा में फर्जी शिक्षकों का यह कोई नया मामला नहीं है या जिला अक्सर फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति और घपले बाजी में अक्सर सुर्खियों में रहता है अब गोंडा में एक नया मामला सामने आया है महाराजगंज जिले में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है पीड़ित की शिकायत पर बीएसए जांच करवा कर कई टीचरों का निलंबन करने या दावा कर रहे है

वीओ - फर्जी टीचरों का गैंग अपना जाल पूरे गोण्डा जिले में फैलाए हुए हैं जहां बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक ही नाम एक ही मार्कशीट और एक ही पैन कार्ड पर दो लोगों की नौकरियों का फर्जीवाड़ा सामने आया है आपको बता दें कि नर्मदा चंद नाम के अध्यापक जो महाराजगंज में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है तो दूसरे नर्मदा चंद विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपुर ग्रंट में काम कर रहे हैं इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज - द्वितीय सदर , जिला महाराजगंज के रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद के पैन नंबर बैंक अकाउंट से टीडीएस कट गया और पूरे मामले की जब छानबीन की तो उनको पता चला कि यह लेखाअधिकारी गोंडा के माध्यम से उनके अकाउंट से टीडीएस काटा है इसके पहले इनको कोई जानकारी नहीं थी जब उन्होंने अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराया तो उनको बराबर मैसेज आते रहते थे लेकिन जब इनके टीडीएस काटा तो उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह मामला पूरा गोंडा का है अब पीड़ित नर्मदा चंद जो कि महाराजगंज के रहने वाले हैं गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं

बाइट:- नर्मदा चंद (पीड़ित अध्यापक जिला महाराजगंज)
बाइट :सिद्धेश कुमार प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल

वी ओ - वहीं इस पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद जांच करवाई जाती है और कई ऐसे अध्यापकों का निलंबन हो चुका है आज जिला महाराजगंज रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद आए थे उन्होंने शिकायत किया है कि उनके पैन नंबर से टीडीएस का है इस पूरे मामले पर जांच कर फर्जी टीचर पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:- मनीराम सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा)

फाइनल वीओ :- बड़ा सवाल यह है की एक शिक्षक का गोंडा से तबादला हो जाता है तो उसी के नाम पर दूसरा शिक्षक कैसे नौकरी हथिया लेता है और आज तक उसको बकायदा शिक्षा विभाग से सारी सुविधाएं मिलती रहती है मामला सामने आने पर कार्यवाही की बात तो की जाती है और उस मामले में कार्रवाई भी कर दी जाती है लेकिन कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग का यह बड़ा स्कैम है जिस पर अगर उच्च स्तरीय जांच की जाए तो कई बड़े मामले सामने आ सकते है..

Note :- ये खबर रैप से जा रही है Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.