गोण्डा: शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 10 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस बार प्रवेश परीक्षा में कुल परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 3019 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2205 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया. करीब 814 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा. नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए मुख्यालय के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज सहित जिले भर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो ब्लॉकों के परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया है. परीक्षा को सूचिता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तथा प्रत्येक केंद्र पर केंद्रीय विद्यालय के दो-दो अधयापक लगाए गए हैं.मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज में झंझरी के 283 तथा मुजेहना के 183 परीक्षार्थियों को इस परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होना था, लेकिन किन्हीं कारणवश करीब 149 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. यह प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के प्रवेश के लिए आयोजित कराई जा रही है. इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा पांच पास परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.
इस संबंध में जीआईसी के प्राचार्य अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि वैसे तो जिले के 10 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. मेरे यहां झंझरी व मुजेहना विकास खंड के छात्र प्रवेश परीक्षा में आए हैं. परीक्षा पूरी सूचिता पूर्ण तरीके से कराई जा रही है. इसके लिए यहां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राम राज को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है तथा दो अध्यापक केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं.