गोंडा: यूपी के गोंडा में बीजेपी नेता पर जिले की पुलिस भारी पड़ती नजर आ रही है. बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री त्रियम्बक तिवारी से मामूली कहासुनी में कोतवाली देहात में तैनात दारोगा अनुज गुप्ता और घीसू राम सरोज ने उनसे गाली गलौज के साथ धक्का मुक्की की.
मामला गंभीर तब हो गया. जब भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी को दारोगा गाली देते हुए कोतवाली ले गए. बीजेपी नेता के साथ हुई इस बदसलूकी की बात शहर में फैलने में देर नहीं लगी. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी
भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिलाध्यक्ष के मौके पर पहुंचने के बाद मामले ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया. क्योंकि वहां पर पहुंचे जिलाध्यक्ष को भी दारोगा घीसू सरोज ने धक्का दे दिया. इस घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसकी सूचना जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
दारोगा को निलंबित करने की मांग
बीजेपी कार्यकर्ता देहात कोतवाली के दोनों दारोगा को निलंबित करने की लगातार मांग करते रहे. हालांकि डैमेज कंट्रोल करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने कहा कि मामले में पुलिस कप्तान से बात की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले पर गोंडा एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कुछ राजनीतिक दल के व्यक्तियों और पुलिस कर्मचारी के बीच कहासुनी हुई है. मामले को संज्ञान में लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- बदमाशों ने छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर