गोण्डा: प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर रविवार को गोण्डा पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश जनभावनाओं का आदर करें वरना उनका व सपा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे प्रदेश से औद्योगिक प्रदेश बन रहा है. एक्सप्रेस-वे के किनारे सरकार औद्योगिक हब बनाने जा रही है. सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है.
पढ़ेंः खेत में जुताई के दौरान निकला चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा, ट्रैक्टर चालक-मजदूर लेकर भागे
मंत्री अनिल राजभर ने आखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश जनभावनाओं का आदर करें वरना उनका व सपा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. वहीं, आजम खान पर जुबानी हमला करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता ऐसे लोगों से ऊब चुकी है. धर्म और समाज को बांटने वाले लोगों को जनता नकार चुकी. जनता ऐसे लोगों को जान चुकी है तभी भाजपा के साथ है.
मीडिया के सवाल पर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में योग्य उम्मीद्वार द्रोपदी मुर्मु का समर्थन करने वाले लोगों का स्वागत है. सरकार समाज को तोड़ने वाले लोगों पर करर्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि बाबा का बुलडोजर ऐसे लोगों की तरफ घूम चुका है. योगी और अखिलेश में कौन पसंद जनता ने निर्णय दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप