गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या हाईवे पर दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में बोलेरो सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य को गम्भीर चोटें आई हैं. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बोलरो सवार नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुरकौली गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित मांगलिक समारोह में आए थे. समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. घर लौटते समय क्रॉसिंग बंद होने से रोड पर खड़े डंपर में पीछे से बोलेरो जा भिड़ी. हादसे में बोलरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अयोध्या के श्रीराम हास्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया.
वहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसे में मौत का शिकार बने दोनों सगे भाई 40 वर्षीय रणजीत सिंह और 35 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र सीताराम सिंह थाना तरबगंज के पुरैनी बबुरहिया गांव निवासी थे. उनके दो भतीजे पिंटू और करन के पैर और सिर में गंभीर चोट आई हैं. वहीं थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाबत कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. शिकायत मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.