ETV Bharat / state

गोंडा: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत, चीन से लौटे छात्रों पर रखी जा रही नजर - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग भी चीन से लौटे छात्रों पर नजर बनाए हुए है.

etvbharat
आइसोलेशन वार्ड को बनाया गया कोरोना वार्ड
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:33 PM IST

गोंडा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसी के तहत बीते महीने चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल छात्रों पर विभाग नजर बनाए हुए है. सभी छात्रों की पहचान करने के बाद विभाग ने इनका मेडिकल चेकअप भी करवाया है. हालांकि अभी तक इनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी इनसे स्वस्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर नजर बनाए हुए है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग ने आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस वार्ड में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुहैया करा दी गई हैं. विभाग लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.
वहीं विभाग के अनुसार अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है. इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं. इसमें अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पिछले 14 दिनों के दौरान चीन से लौटे लोगों को अचानक बुखार और सांस लेने में परेशानी होती है तो वह तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें. इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. चीन से आए छात्रों की पहचान कर ली गई है. हमारी टीम ने वहां जाकर जांच भी की है. विभाग इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
-डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ

गोंडा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसी के तहत बीते महीने चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल छात्रों पर विभाग नजर बनाए हुए है. सभी छात्रों की पहचान करने के बाद विभाग ने इनका मेडिकल चेकअप भी करवाया है. हालांकि अभी तक इनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी इनसे स्वस्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर नजर बनाए हुए है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग ने आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस वार्ड में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुहैया करा दी गई हैं. विभाग लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.
वहीं विभाग के अनुसार अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है. इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं. इसमें अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पिछले 14 दिनों के दौरान चीन से लौटे लोगों को अचानक बुखार और सांस लेने में परेशानी होती है तो वह तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें. इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. चीन से आए छात्रों की पहचान कर ली गई है. हमारी टीम ने वहां जाकर जांच भी की है. विभाग इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
-डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ
Intro:कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। गत माह चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल छात्रों पर विभाग नजर बनाए हुए है। आज इन सभी लोगों की विभाग ने पहचान करने के साथ साथ इनका मेडिकल चेकअप भी किया है। अभी तक इनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए है। फिर भी इनसे स्वस्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर नजर बनाए हुए है। बता दें कि इसके लिए विभाग के आइसोलेशन वार्ड को कोरोना वार्ड में परिवर्तित किया गया है। इस वार्ड में सभी प्रकार की व्यस्थायें मुहैया करा दी गयी हैं। विभाग के अनुसार अभी तक जिले कोई कोरोना वायरस के रोगी नहीं मिले हैं।

Body:बीते माह जनपद में चीन में पढ़ रहे 12 मेडिकल छात्रों के वापस आने पर स्वास्थ्य विभाग को जब यह पता चला कि जनपद में विभिन्न विकास खंडों सहित नगर क्षेत्र में करीब 1 दर्जन छात्र जो चीन में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे वह वापस आये हैं। तो विभाग ने इनको ट्रेस करना शुरू किया जिसके फलस्वरूप चीन से आये 12 छात्रों को पहचान कर ली गयी है इनमें नगर क्षेत्र के 3 काजिदेवर के 5 मुजेहना, वजीरगंज, तरबगंज व मनकापुर के 1 छात्र शामिल हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके घर पर जाकर इनका परीक्षण किया है और विभाग प्रतिदिन इनसे संपर्क बनाए हुए है इनको कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में पूरी तरह से अवगत करा दिया गया है स्वास्थ्य टीम ने यह भी बताया है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर विभाग को तत्काल अवगत कराएं। बता दें की चीन से फैला कोरोना वायरस रोग में फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते है जिसमें अचानक बुखार, खांसी, अथवा सांस लेने में परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसमें कहा गया है कि पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा करके वापस लौटे लोगों अचानक सांस बुखार आदि की परेशानी होती है या इनमें से एक या एक से अधिक लक्षण पाए जाते है तो वह तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें इसके लिए विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001805145 भी जारी किया गया है। Conclusion:ईस् संबंध में सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने बताया कि चीन से जो छात्र आये हैं उनकी पहचान कर ली गयी है हमारी टीम ने वहां जाकर जांच भी किया है विभाग इन लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए है किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिलासप्ताल के आइसोलेशन वार्ड को कोरोना वार्ड बना दिया गया है।

बाईट- डॉ मधु गैरोला(सीएमओ, गोण्डा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.