गोंडा: पीस पार्टी के उम्मीदवार सैयद हाफिज अली नामांकन भरने पहुंचे. जहां प्रपत्र पूरा न होने के कारण मायूस हो कर बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि उन्होंने नामांकन का समय समाप्त हो जाने की बात बताई. गोंडा लोकसभा सीट से पीस पार्टी ने सैयद हाफिज अली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नामंकन का समय समाप्त हो चुका था, इसलिए मेरा नामांकन नहीं हो सका. सपा सरकार में मंत्री के करीबी जाने वाले हाफिज अली पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की शिकायत पर नवाबगंज के चक्रशूल में एनजीटी ने छापेमारी की थी. जिसमें ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी समेत खनन के तमाम उपकरणों को सीज कर दिया था.
जांच के दौरान एनजीटी ने हाफिज और उनके भाई समेत करीब 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद इन सभी पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 212.46 करोड़ रुपए का जुर्माना कर जिला प्रशासन को वसूली करने के निर्देश दिए थे.
हाफिज अली ने बताया कि हमें गोंडा की जनता पर पूरा भरोसा है. हम जनता के बीच मे रह कर समाज सेवा की है, इसलिए हम भारी मतों से जीतेंगे. जनता ने हमें मौका दिया तो हम गोंडा में मेडिकल कालेज व सड़को की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे. गोंडा में सड़क बनने के एक साल के अंदर ही टूट जाती है.
प्रसपा और पीस पार्टी के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच शीर्ष स्तर पर जो समझौता हुआ था. उसमें गोण्डा लोकसभा सीट पीस पार्टी के समझौते में मिली थी. पीस पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरे ऊपर विश्वास किया है, इसलिए हमें यहां से चुनाव लड़ाया गया है.