ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प

उत्तर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए योजना तैयार कर रही है, जिसमें प्रदेश के 225 गांवों को गंदगी से मुक्त करने की तैयारी की है, जिसमें तीन गांव का चयन महत्वपूर्ण हैं.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:29 AM IST

गोण्डा: यूपी सरकार प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है. इसमें 225 गांवों को गंदगी मुक्त करने की योजना बनाई गई है. योजना के प्रथम चरण में नदी किनारे बसे तीर्थ स्थलों को सुधारा जाएगा और तीन ऐसे गांव होंगे जिनका कोई ऐतिहासिक महत्व होगा.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल


क्या है योजना:

  • पीएम मोदी जब से सत्ता में आये हैं स्वच्छता पर विशेष बल दिया हैं.
  • स्वच्छ भारत को बनाने के लिए जिला,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के पैमाने बनाये गए है,जिससे हर जगह से स्वच्छता को देखा जा सके.
  • सरकार ने तीर्थ स्थल समेत तीन गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए चयनित किया है, जिसमें गंदगी को हटाया जायेगा.
  • गोण्डा जिला ऐतिहासिक व धार्मिक रूप से समृद्ध है, यहां दो नदिया घाघरा व सरयू बहती है.
  • यहां एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पृथ्वीनाथ महादेव भी हैं.
  • तमाम ऋषि-मुनियों के आश्रम भी स्थित है, जिनमें महर्षि च्यवन, महर्षि पराशर, ऋषि उद्यालक इत्यादि शामिल हैं.


हमें निर्देश प्राप्त हुआ है इसमें हमें नदियों, धार्मिक स्थलों व ऐतिहासिक महत्वों वाले गांवों का चयन करना है, इन तीन गांव का एस एल डब्ल्यू एम पर डीपीआर बना कर उसको प्रेषित करना है, इसमें विस्तृत अध्ययन करके चयन की कार्रवाई की जा रही है.
-आशीष कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा

गोण्डा: यूपी सरकार प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है. इसमें 225 गांवों को गंदगी मुक्त करने की योजना बनाई गई है. योजना के प्रथम चरण में नदी किनारे बसे तीर्थ स्थलों को सुधारा जाएगा और तीन ऐसे गांव होंगे जिनका कोई ऐतिहासिक महत्व होगा.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल


क्या है योजना:

  • पीएम मोदी जब से सत्ता में आये हैं स्वच्छता पर विशेष बल दिया हैं.
  • स्वच्छ भारत को बनाने के लिए जिला,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के पैमाने बनाये गए है,जिससे हर जगह से स्वच्छता को देखा जा सके.
  • सरकार ने तीर्थ स्थल समेत तीन गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए चयनित किया है, जिसमें गंदगी को हटाया जायेगा.
  • गोण्डा जिला ऐतिहासिक व धार्मिक रूप से समृद्ध है, यहां दो नदिया घाघरा व सरयू बहती है.
  • यहां एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पृथ्वीनाथ महादेव भी हैं.
  • तमाम ऋषि-मुनियों के आश्रम भी स्थित है, जिनमें महर्षि च्यवन, महर्षि पराशर, ऋषि उद्यालक इत्यादि शामिल हैं.


हमें निर्देश प्राप्त हुआ है इसमें हमें नदियों, धार्मिक स्थलों व ऐतिहासिक महत्वों वाले गांवों का चयन करना है, इन तीन गांव का एस एल डब्ल्यू एम पर डीपीआर बना कर उसको प्रेषित करना है, इसमें विस्तृत अध्ययन करके चयन की कार्रवाई की जा रही है.
-आशीष कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा

Intro:उत्तर प्रदेश सरकार सूबे को स्वच्छ बनाने के लिए एक अच्छा कदम उठाने जा रही है। जिसमें प्रदेश के 225 गांवों को ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गंदगी से मुक्त करने की योजना तैयार की जा रही है। गोण्डा जिले में प्रथम चरण में नदी किनारे बसे तीर्थ स्थलों का चुनाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य गांव चयनित होंगे जिसका कोई ऐतेहासिक महत्व हो।




Body:केंद्र सरकार व सूबे की योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही स्वच्छता पर विशेष जोर दे रही हैं। जहाँ स्वच्छता को मापने के लिए जिले से, राज्य स्तर से व राष्ट्रीय स्तर से पैमाने बनाये गए है जिससे हर जगह की एक दूसरे जगह से स्वच्छता के सकारात्मक प्रतिद्वंदिता बनाई जा सके। इसी क्रम में प्रदेश सरकार नदी किनारों के तीर्थ स्थल समेत तीन गांवों को स्वच्छता के लिए चयनित करने जा रही है। इन गांवों की विशेषता यह होगी यहाँ कचरों के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की पद्धति अपनाई जाएगी। गोण्डा जिला ऐतेहासिक व धार्मिक रूप से काफी समृद्ध है। जहाँ यहाँ दो नदिया घाघरा व सरयू बहती हैं वहीं इसी क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पृथ्वीनाथ महादेव भी हैं। यही पतंजलि की जन्मभूमि कोडर जिले में है। वहीं तमाम ऋषि मुनियों के आश्रम भी इसी जिले में स्थित है जिनमे महर्षि च्यवन, महर्षि पराशर, ऋषि उद्यालक इत्यादि शामिल हैं। गोण्डा क्षेत्र स्वयं ही श्री राम से जुड़ा है।


Conclusion:इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शासन द्वारा हमें निर्देश प्राप्त हुआ है इसमें हमें नदियों, धार्मिक स्थलों व ऐतेहासिक महत्वों वाले गांवों का चयन करना है। इन तीन गांव का एस एल डब्ल्यू एम पर डीपीआर बना कर उसको प्रेषित करना है। इसमें विस्तृत अध्ययन करके चयन की कार्रवाई की जा रही है।

बाईट- आशीष कुमार(मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.