लखनऊ: यूपी सरकार ने गोंडा के पुलिस कप्तान को हटा दिया है. सरकार ने गोंडा के पुलिस कप्तान अंकित मित्तल को हटा कर एसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाया है. वहीं उनके स्थान पर राजधानी में तैनात डीसीपी विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी बनाया गया है.
रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक एन रविंद्र ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार गोंडा जिले के पुलिस कप्तान वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल का तबादला आरटीसी चुनार, मिर्जापुर कर दिया गया है. उनके स्थान पर उन्ही के बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल को गोंडा का नया पुलिस कप्तान बनाया है. विनीत जायसवाल इससे पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी साउथ थे.
इससे पहले जुलाई माह में विनीत जायसवाल को चंदौली जिले का कप्तान बनाया गया था. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने जिले में तैनाती नहीं ली थी. विनीत इससे पहले शामली और हाथरस में पुलिस कप्तान रह चुके है. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल यूपी पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में शुमार हैं. उन्होंने शामली और हाथरस में पुलिस कप्तान रहते हुए कई बड़े खुलासे किए थे. उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई अपराधियों को जेल पहुंचाया था. अब उनकी नई तैनाती गोंडा में की गई है. वहीं, गोंडा के कप्तान के बदलाव की चर्चा में महकमे में हो रही है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान
ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ