ETV Bharat / state

सरयू पुल का अप्रोच धंसा, गोण्डा-लखनऊ हाईवे बंद - गोण्डा में सरयू पुल का अप्रोच धंसा

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में सरयू पुल का अप्रोच धंस गया, जिससे इस रूट पर आवागमन बाधित हो गया है. जिसके बाद प्रशासनिक अमला फौरन सरयू नदी पुल पर पहुंचकर निरीक्षण में जुट गया.

सरयू पुल का अप्रोच धंसा
सरयू पुल का अप्रोच धंसा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 7:54 PM IST

गोण्डा: जिले में शनिवार को गोण्डा लखनऊ मार्ग पर स्थित सरयू पुल का अप्रोच धंसने से इस रूट पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे गोण्डा से लखनऊ और लखनऊ से गोण्डा आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्नलगंज स्थित सरयू नदी का ऐतिहासिक पुल जो पिछले कई वर्षों से गोण्डा-लखनऊ हाईवे को जोड़ रहा है. उस सरयू नदी पुल का एप्रोच अचानक धंसने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासनिक अमला फौरन सरयू नदी पुल पर पहुंचकर निरीक्षण में जुट गया. एप्रोच धंसने से पुल के नीचे का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया, जो एक बड़ी दुर्घटना का बड़ा कारण बना हुआ है. पुल की स्थिति देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि अब इसकी मियाद पूरी हो चुकी है.

बता दें कि सरयू नदी पुल इससे पहले भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिसकी समय-समय पर प्रशासन की देखरेख में मरम्मत कराई गई लेकिन बार-बार मरम्मत कराए जाने के बाद भी पुल की स्थिति बहुत ठीक नहीं है, जो एक बहुत बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है.

सरयू पुल का अप्रोच धंसा

फिलहाल, मौके पर पुल का एप्रोच देखने के बाद गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण ने एसडीएम हीरालाल से मामले की जानकारी ली. उसके बाद जिलाधिकारी से फोन के माध्यम से सूचना देकर कार्रवाई के लिए अवगत कराया. उपजिलाधिकारी हीरालाल और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में तुरंत आवागमन रोककर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर समाधान के बाद जल्द से जल्द पुल को चालू करवाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के खिलाफ उगली आग, कहा- योगी सरकार ने केवल केस दर्ज करने का किया काम

एसडीएम हीरालाल ने बताया कि सरयू नदी पर बने पुल का अप्रोच धंस गया है, जिसको देखते हुए गोण्डा लखनऊ मार्ग पर बने सरयू पुल पर सभी वाहनों आने जाने से रोक लगा दी गई है. पुल को देखते हुए आवागमन पर रोक लगाई गई है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न होने पाए. फिलहाल पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लगातार प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सरयू नदी पर मौजूद है.

गोण्डा: जिले में शनिवार को गोण्डा लखनऊ मार्ग पर स्थित सरयू पुल का अप्रोच धंसने से इस रूट पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे गोण्डा से लखनऊ और लखनऊ से गोण्डा आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्नलगंज स्थित सरयू नदी का ऐतिहासिक पुल जो पिछले कई वर्षों से गोण्डा-लखनऊ हाईवे को जोड़ रहा है. उस सरयू नदी पुल का एप्रोच अचानक धंसने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासनिक अमला फौरन सरयू नदी पुल पर पहुंचकर निरीक्षण में जुट गया. एप्रोच धंसने से पुल के नीचे का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया, जो एक बड़ी दुर्घटना का बड़ा कारण बना हुआ है. पुल की स्थिति देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि अब इसकी मियाद पूरी हो चुकी है.

बता दें कि सरयू नदी पुल इससे पहले भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिसकी समय-समय पर प्रशासन की देखरेख में मरम्मत कराई गई लेकिन बार-बार मरम्मत कराए जाने के बाद भी पुल की स्थिति बहुत ठीक नहीं है, जो एक बहुत बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है.

सरयू पुल का अप्रोच धंसा

फिलहाल, मौके पर पुल का एप्रोच देखने के बाद गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण ने एसडीएम हीरालाल से मामले की जानकारी ली. उसके बाद जिलाधिकारी से फोन के माध्यम से सूचना देकर कार्रवाई के लिए अवगत कराया. उपजिलाधिकारी हीरालाल और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में तुरंत आवागमन रोककर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर समाधान के बाद जल्द से जल्द पुल को चालू करवाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के खिलाफ उगली आग, कहा- योगी सरकार ने केवल केस दर्ज करने का किया काम

एसडीएम हीरालाल ने बताया कि सरयू नदी पर बने पुल का अप्रोच धंस गया है, जिसको देखते हुए गोण्डा लखनऊ मार्ग पर बने सरयू पुल पर सभी वाहनों आने जाने से रोक लगा दी गई है. पुल को देखते हुए आवागमन पर रोक लगाई गई है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न होने पाए. फिलहाल पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लगातार प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सरयू नदी पर मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.