गोंडा: जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सोमवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान का शुभारंभ किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने रघुकुल विद्यापीठ, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज, राजकीय इंटर कॉलेज, नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय, जीजीआईसी, एससीपीएम कालेज तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई.
उन्होंने आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं डीएम के निर्देश पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, ब्लाक मुख्यालयों तथा तहसील मुख्यालयों पर भी मतदाता शपथ व जागरूकता कार्यक्रम हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनका नाम जरूर जुड़ाएं.
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी, उन्हें मतदाता बनाने के लिए अभियान में विशेष फोकस किया जाएगा. इस दौरान 7, 13, 21 व 27 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा. सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे. युवा ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व नाम कटवाने के लिए दावे और आपत्तियां एक नवंबर से 30 नवंबर तक ली जाएंगी. प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला: BJP सभासद सुमित जायसवाल समेत चार आरोपियों की जमानत खारिज
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंग जीत वर्मा, एलबीएस प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार, टामसन प्रिंसिपल राजकरन वर्मा, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता पित्राठी, डॉ. आरबी सिंह बघेल, एसबी सिंह, रंजन शर्मा, अरुण त्रिपाठी, अतुल सिंह, रेखा शर्मा, अशोक कुमार, शरद पाठक, संजय सहाय, रवि यादव सहित अन्य अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.