ETV Bharat / state

गोण्डा : उर्वरक की 38 दुकानों पर छापेमारी, एक निलंबित - जिला कृषि अधिकारी जे.पी यादव

जिलाधिकारी ने जनपद में जिला कृषि अधिकारी जे.पी यादव को सदर एवं करनैलगंज तथा उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी को मनकापुर एवं तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नियुक्त किया. इन्हें निर्देश दिए कि एक साथ समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी कराई जाए. इसी के अनुरूप कार्रवाई की गई.

गोण्डा : उर्वरक की 38 दुकानों पर छापेमारी, एक निलंबित
गोण्डा : उर्वरक की 38 दुकानों पर छापेमारी, एक निलंबित
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 9:55 PM IST

गोण्डा : शासन से मिले आदेशों के तहत जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर समस्त थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां छापेमार कार्रवाई कराई.

जिलाधिकारी ने जनपद में जिला कृषि अधिकारी जे.पी यादव को सदर एवं करनैलगंज तथा उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी को मनकापुर एवं तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नियुक्त किया. इन्हें निर्देश दिए कि एक साथ समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी कराई जाए. इसी के अनुरूप कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : गोण्डा और गोरखपुर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात


जाने कहां और किसने की छापेमारी

जिला कृषि अधिकारी द्वारा 26 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 10 नमूने इकट्ठा किए. एक दुकान को निलंबित कर दिया व एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया. निलंबित दुकान जय माता दी खाद भंडार कर्नलगंज एवं इफ़को ई-बाजार परसपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी द्वारा 12 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 6 नमूना इकट्ठा किया गया.

आगे भी जारी रहेगी छापेमारी : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि यह छापेमार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. इसलिए सभी दुकानदार pos मशीन से ही खाद की बिक्री करें. उर्वरक को प्राप्त करते समय ही तत्काल एक्नॉलेजमेंट करें. साथ ही यदि किसी प्रकार के नकली उर्वरक की बिक्री या अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री करते हुए कोई दुकानदार पाया जाएगा तो उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

गोण्डा : शासन से मिले आदेशों के तहत जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर समस्त थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां छापेमार कार्रवाई कराई.

जिलाधिकारी ने जनपद में जिला कृषि अधिकारी जे.पी यादव को सदर एवं करनैलगंज तथा उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी को मनकापुर एवं तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नियुक्त किया. इन्हें निर्देश दिए कि एक साथ समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी कराई जाए. इसी के अनुरूप कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : गोण्डा और गोरखपुर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात


जाने कहां और किसने की छापेमारी

जिला कृषि अधिकारी द्वारा 26 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 10 नमूने इकट्ठा किए. एक दुकान को निलंबित कर दिया व एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया. निलंबित दुकान जय माता दी खाद भंडार कर्नलगंज एवं इफ़को ई-बाजार परसपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी द्वारा 12 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 6 नमूना इकट्ठा किया गया.

आगे भी जारी रहेगी छापेमारी : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि यह छापेमार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. इसलिए सभी दुकानदार pos मशीन से ही खाद की बिक्री करें. उर्वरक को प्राप्त करते समय ही तत्काल एक्नॉलेजमेंट करें. साथ ही यदि किसी प्रकार के नकली उर्वरक की बिक्री या अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री करते हुए कोई दुकानदार पाया जाएगा तो उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.