गोण्डा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लाचारी और उसके भ्रष्टाचार की चरम सीमा आए दिन जिले में किसी न किसी नए रूप में उजागर हो रही है. ताजा मामला जिले के मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रगढ़ नौसी का है. यहां के रहने वाले एक राहगीर को रास्ते में झाड़ियों के पास दर्जनों गोल्डन कार्ड पड़ा मिला, जो भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को वितरण किया जाने वाला गोल्डन कार्ड है.
लापरवाही का जिम्मेदार कौन
कार्ड पाने वाले व्यक्ति के मुताबिक यह कार्ड उनके पास सुरक्षति रखा हुआ है. कोई जिम्मेदार अधिकारी आकर इसे रिसीव कर सकता है, जबकि इस दौरान यह पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग के किसी जिम्मेदार को यह सभी कार्ड दो माह पूर्व वितरण करने को दिया गया था और इस कार्ड के सभी लाभार्थी ग्राम मूसापुर के हैं. इन सभी कार्डों का वितरण करने की जिम्मेदारी निभाने वाला ही बता पायेगा कि इतने महत्वपूर्ण कार्ड को जानबूझ कर फेंका गया है या गिर गया है.
जिला अस्पताल की सीएमओ ने दी जानकारी
इस विषय पर गोण्डा जिला अस्पताल की सीएमओ मधु गैरोला का कहना है कि यह सभी कार्ड मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड हैं, जो प्लास्टिक कार्ड्स हैं. जिस पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दोनों की ही तस्वीरें लगी हुई हैं. इसके लिए हमने मुजेहना के एमओआईसी से बात की, जिन्होंने बताया कि यह कार्ड बाइक से गिर गए हैं. कार्ड को फेंके जाने के बात पर सीएमओ ने कहा कि कार्ड फेंके जाने की बात गलत है. हमने कारण बताओ नोटिस भेज दिया है और इसके लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- गोण्डा में बढ़ा कोल्ड डायरिया का प्रकोप, 40 लोग बीमार