गोण्डा: जिले में मंगलवार को कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत सकरौरा पश्चिमी में सामुदायिक शौचालय में एक बालिका का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना पर सीओ व स्थानीय पुलिस डॉग व फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
जाने पूरा मामला
करनैलगंज कस्बे के अंतर्गत सकरौरा पश्चिमी स्थित शौचालय में एक 10 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद हुआ. जिसकी सूचना लगते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक बालिका की शिनाख्त स्वर्गीय इस्तियाक निवासी भिम्भापुरवा की पुत्री के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद करीब आठ वर्ष से बालिका अपने नाना मंजूर के घर अपनी मां के साथ रह रही थी. इसी दौरान मंगलवार की दोपहर उसका शव लखनऊ रोड स्थित सकरौरा पश्चिमी में बने एक सार्वजनिक शौचालय में संदिग्ध अवस्था में देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद दुपट्टे से गला दावा कर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस कार्रवाई का कर रही दावा
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि करनैलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय में 10 बर्षीय बालिका का शव मिला है. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से छानबीन की गई तथा फोरेंसिक टीम द्वारा भेजे गये सैंपल नमूने लिए गए. पुलिस ने शव को पीएम भेज जांच में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.