गोंडा: जनपद में पुलिस ने गैंगरेप मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एनकाउंटर के बाद 25 हजार के इनामी रिजवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस की चेतावनी के बाद आरोपी इसराइल ने डरकर सरेंडर कर दिया. पुलिस इसराइल के घर बुलडोजर लेकर गई थी. मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
आरोपियाें ने 30 मार्च को एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. गैंगरेप के एक आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस ने इसराइल को चेतावनी दी थी. तभी रविवार को परिवार के साथ इसराइल ने कोतवाली थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण किया. आरोपी कोतवाली नगर बुधईपुरवा का रहने वाला है. इस घटना का मुख्य आरोपी राजा को भी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी.
अब IPS एम. मुनिराज को दी गई गाजियाबाद में Crime Control की जिम्मेदारी
पीड़िता की मां की तहरीर पर 30 मार्च को थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था. वहीं, शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. चौपाल सागर के पास पुलिस और आरोपी में जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायर किया. इससे आरोपी रिजवान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना 30 मार्च की है. जहां अनसूचित जाति की एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी रिजवान की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप