गोण्डा: लॉकडाउन में दो मोर तारकोल के टैंक में अचानक से गिर गए और घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने मोरों को इलाज कराने लिए पशु अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.
बुधवार शाम दो मादा मोर पीडब्लूडी के तारकोल टैंक मे गिरकर फंस गए. राष्ट्रीय पक्षियों को तारकोल मे फंसा देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी. साथ ही दोनों पक्षियों को बाहर निकाला. बता दें कि टैंक मे गिरने से दोनों मोरों पर पूरी तरह से तारकोल चिपक गया, जिसे लोगों ने डीजल व मिट्टी तेल से साफ किया.
इसे भी पढ़ें: यूपी के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, सख्ती से होगा लॉकडाउन का अनुपालन: ACS
पशु अस्पताल में मोरोंं का इलाज
वन विभाग के सदर इंचार्ज दोनों पक्षियों को लेकर पशु अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने दोनों को इलाज किया. इस संबंध में जब वन विभाग के सदर इंचार्ज मनीष वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि पीडब्लूडी के तारकोल टैंक मे दो राष्ट्रीय पक्षी गिर गए थे. दोनों मादा मोर हैं. साथ ही कहा कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुझे दी थी. दोनों पक्षियों का राजकीय पशु चिकित्सालय मे इलाज कराया गया है. अब दोनों स्वस्थ हैं और दोनों को विभाग के कार्यालय परिसर में ले जाया जा रहा है. ठीक होने तक दोनों को वहीं रखा जाएगा. वहीं जब दोनों पूरी तरह ये स्वस्थ हो जाएंगे तो उन्हे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.